राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव 2020: झुंझुनू कांग्रेस पर्यवेक्षक ने टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक और विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने झुंझुनू का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने टिकट वितरण को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने सदस्यों के नामों को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि इससे पीसीसी चीफ को अवगत कराया जाएगा. पीसीसी चीफ ही टिकट फाइनल करेंगे.

Panchayat elections in Jhunjhunu, Rajasthan Panchayati Raj elections
झुंझुनू कांग्रेस पर्यवेक्षक ने टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

By

Published : Nov 5, 2020, 5:41 PM IST

झुंझुनू. आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक और विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर झुंझुनू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व पार्टी विधायकों से चुनाव के संबंध में फीडबैक लिया. साथ ही इंद्राज गुर्जर चुनावों में टिकट वितरण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल हुए, जिसमें कई दावेदारों ने टिकट की चाह में इंद्राज गुर्जर को आवेदन दिए.

झुंझुनू कांग्रेस पर्यवेक्षक ने टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

आगे पहुंचा देंगे फीडबैक

गुर्जर ने सभी से चर्चा के बाद कहा कि जो फीडबैक मिला है, उससे प्रदेशाध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा. सारे आवेदन भी उनके पास पहुंचाए जाएंगे. वहीं से दो दिन में टिकट फाइनल किए जाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को जिताने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें.

कार्यकर्ताओं को दी जानकारी

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने जिले में चुनाव को लेकर की जा रही कांग्रेस की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. बैठक में कांग्रेस पर्यवेक्षक इंद्राज गुर्जर ने जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के नामों को लेकर कार्यकर्ताओं से विधानसभा वार फीडबैक लिया.

पढ़ें-बागी पार्षद कुसुम यादव को महापौर प्रत्याशी बनाने के पीछे दीया कुमारी का हाथ !

बैठक में उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुड्डा, पिलानी विधायक जेपी चंदेरिया, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला आदि ने सुझाव दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details