राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ में सजा मां का दरबार, बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी खनकाए डांडिए - शारदीय नवरात्री का सूरजगढ़ में आगाज

नवरात्र के अवसर पर इन दिनों आस्था और भक्ति का माहौल पूरे परवान पर है. सुबह देवी मंदिरों में दर्शनों के बाद शाम को माता रानी के पांडालों में गरबा नृत्य का कार्यक्रम भी हो रहा है. इन दिनों ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है झुंझुनू के सूरजगढ़ में. जहां बच्चों लेकर बुजुर्ग तक माता के दरबार में डांडिया रम्मत कर माता से खुशहाली की कामनाएं कर रहे हैं.

In Surajgarh, from children to elders also shouted sticks, jhunjhnu news, durga puja, झुंझुनू खबर, डांडिया कार्यक्रम

By

Published : Oct 3, 2019, 11:55 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू ). शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिले के सूरजगढ़ कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों श्रद्धालु मां की भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं. मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शनों के लिए श्रद्धालओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं कस्बे में दुर्गा महोत्सव भी अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है.

दुर्गा महोत्सव में डांडिया कार्यक्रम का आगाज

बता दें कि वार्ड 10 में नवयुवक मित्र मंडल, अनाज मंडी में हनुमान सत्संग मंडल, पुराने बस स्टैंड पर मां शेरावाली भक्त मंडल, वार्ड 19 में गोपालदास महाराज के सान्निध्य में भक्त मंडल और वार्ड 18 में शिव शक्ति भक्त मंडल और नगरपालिका चौक के पास अष्टवाहिनी भक्त मंडल के तत्वावधान में दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आरती के लिए भक्तों की भीड़ पांडालों में उमड़ी रही.

यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कोटा में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन...प्रदेश में सबसे ज्यादा 2002 यूनिट रक्त संग्रहित

जय मां शेरावाली भक्त मंडल की ओर से आयोजित दुर्गा महोत्सव में डांडिया कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी सजन अग्रवाल, विष्णु शर्मा, एडवोकेट अशोक शर्मा, पार्षद महावीर सैनी के सान्निध्य में हुआ. डांडिया कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद से ही श्रद्धालु अपार श्रद्धा के साथ डांडिया खेलते नजर आए . जय मां शेरावाली भक्त मंडल की ओर से आयोजित डांडिया कार्यक्रम पूरे जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details