राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: बेटी की निकाली गई बिंदोरी, बेटी बचाओं का दिया संदेश - chidawa latest news

झुंझुनूं के चिड़ावा में ससुराल पक्ष ने लोगों को अचम्भित कर दिया. दरअसल, कस्बे में लाडो वर्षा को घोड़ी पर बैठाकर उसकी बिंदोरी निकाली गई. इस पूरे आयोजन में लड़की के ससुराल पक्ष वाले भी शामिल हुए.

झुंझुनूं की खबर, jhunjhnu latest news
झुंझुनूं में बेटी की निकाली गई बिंदोरी

By

Published : Nov 30, 2019, 9:48 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले के चिड़ावा कस्बे में लाडो वर्षा को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई. बिंदोरी के जरिये बेटी बचाने का संदेश दिया गया. इसमें ससुराल पक्ष भी शामिल हुआ. बता दें कि बेटी के ससुर निरंजनलाल शर्मा ने बताया कि समाज में बेटी और बेटों में फर्क नहीं समझना चाहिए. इन्होंने बताया कि बेटी की घोडी पर बैठाकर बिंदोरी निकालकर समाज को बेटी बचाने का संदेश दिया गया है. बेटी के ससुर ने कहां कि वह उनकी बहू नहीं बल्कि बेटी है.

झुंझुनूं में बेटी की निकाली गई बिंदोरी

इस दौरान लाडो वर्षा ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उनके परिवार ने समाज को संदेश दिया है कि बेटी और बेटों में किसी प्रकार का फर्क नहीं समझना चाहिए. उनकी बिंदोरी निकाली गई, उन्हें बेहद खुशी है.

पढ़ें- झुंझुनूः लांस नायक शहीद मुंशी सिंह की मूर्ति का हुआ अनावरण

ये रहे मौजूद

बिंदोरी के दौरान बेटी के पिता आसकरण, माता मंजू देवी, कृष्णकांत, पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, शशीकांत, पार्षद मधु शर्मा, नितिन, नवीन, शैलेश, गौरव, तरुण सहित पीहर और ससुराल पक्ष के परिजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details