सूरजगढ़ (झुंझुनू).प्रदेश में पिछले दिनों ही आरएएस का परीक्षा (RAS exam result) परिणाम आया है. प्रदेश भर में कई बहुएं और कई बेटियों ने RAS परीक्षा पास कर नाम रौशन किया है. वहीं बुगाला गांव की एक बहु का RAS में चयन नहीं हुआ तो सुसराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया.
सूरजगढ़ के वार्ड दो निवासी उषा पुत्री जगदीश प्रसाद ने 2013 की RAS की प्री परीक्षा को क्लियर कर लिया था. वह आरएएस मेन क्लियर की तैयारी में लगी थी. उषा कि उसकी शादी 2016 में बुगाला निवासी विकास कुमार के साथ हो गई. विकास पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्याख्याता है. उषा की शादी ससुराल वालों ने यह सोच कर शादी कर ली कि उषा ने 2013 का आरएएस प्री का एग्जाम क्लियर कर लिया है और आगे भी एग्जाम क्लियर कर एसडीएम बनेगी लेकिन मेंस क्लियर नहीं कर पाई. जब शादी के बाद इसका परिणाम आया तो परिवार वालों ने उसे ताने देना शुरू कर दिया. साथ ही ससुराल वाले उससे दहेज की डिमांड करने लगे.