राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी का लाल मध्य प्रदेश में शहीद...गांव में शोक की लहर - रणजीत

शेखावाटी की वीर भूमि का एक और जवान शहीद हो गया. शहीद झुंझुनं के रवा गांव का निवासी है, जिसकी एमपी के महू में सेना की बेरछा हेमा रेंज में मोर्टार फटने से मौत हो गई.

शेखावटी का लाल मध्य प्रदेश में शहीद

By

Published : Apr 5, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Apr 5, 2019, 7:16 PM IST

झुंझुनूं. मध्य प्रदेश के महू में सेना की बेरछा हेमा रेंज में मोर्टार फटने से 2 जवानों की मौत हो गई. इनमें से एक जवान राजस्थान के झुंझुनूं जिले का था.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बेरछा हेमा रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान ये हादसा हुआ. फायरिंग रेंज में दोपहर को युद्ध कौशल अभ्यास और प्रशिक्षण के दौरान मोर्टार फट गया था. इस विस्‍फोट के बाद मौके पर ही आग लग गई थी. वहां घास होने के चलते कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया. इस दौरान करीब 10 से अधिक जवान इसकी चपेट में आ गए.

बता दें कि झुंझुनूं के रवा गांव के रणजीत पुत्र सुमेर सिंह गुर्जर हादसे में शहीद हो गए. उनके शहीद होने की सूचना गांव में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई. शहीद के बड़े भाई निहाल सिंह जो कि पीएम कार्यालय में सशक्त सेना बल में हवलदार के पद पर तैनात हैं.

गौरतलब है कि शहीद ने साल 2010 में सेना ज्वाइन किया था. शहीद का विवाह बलौदा निवासी मीना देवी के साथ हुआ था. शहीद के एक 4 साल का बेटा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव खेतड़ी के रवां में पहुंचेगी. जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Apr 5, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details