राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी के घर झगड़ा सुलझाने पहुंचे पिता और उसकी दो बेटियों के साथ ससुराल पक्ष ने की मारपीट - झुंझुनू न्यूज

झुंझुनू के चिड़ावा में निकट श्योपुरा में अपनी बेटी अंजू के सुसराल में झगड़ा सुलझाने गए पिता और उसकी अन्य दो बेटियों के साथ अंजू के सुसराल वालों ने मारपीट कर दी, जिसके बाद पीड़ित पिता और उसकी दो बेटियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं ससुराल पक्ष ने अंजू को अस्पताल में भर्ती नहीं कराने दिया है.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news

By

Published : Nov 22, 2019, 10:46 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा के निकट श्योपुरा में अपनी बेटी के ससुराल घरेलू झगड़े को सुलझाने गए पिता एवं उनकी बेटियों के साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. पिता अपनी दो बेटियों के साथ श्योपुरा में ब्याही गई तीसरी बेटी के यहां घेरलू झगड़े को सुलझाने के लिए पहुंचे थे, तभी बेटी के ससुराल पक्ष ने उनके साथ मारपीट कर दी.

घरेलू झगड़ा सुलझाने गए पिता एवं उसकी बेटी के साथ मारपीट

इसके बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में लेकर आया गया, जहां तीन जनों को चोंटे आई है, जिनका चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में डॉ मनोज जानू की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार अंतरसिंह निवासी बैसला रामपुरा ने उसकी बेटी अंजू की शादी 2010 में श्योपुरा निवासी बलवान जाट के साथ की थी, जिसमें सुसराल वालों ने गुरुवार को उसकी बेटी अंजू के साथ मारपीट हुई. इसकी सूचना मिलने के बाद अंजू के पिता अंतरसिंह उसकी छोटी बेटी सरिता और ललिता अंजू के सुसराल पहुंचे, तभी अचानक से अंजू का पति बलवान एवं अन्य सुसराल पक्ष के लोगों ने उन सबके साथ मारपीट कर दी.

पढ़ें- जयपुर: AAO ने परिचालक से मांगी एक हजार की रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल

अंतर सिंह ने बताया कि अंजू के सुसारल पक्ष ने अंजू को मारपीट के बाद इलाज के लिए अस्पताल तक नहीं लेकर आने दिया गया है. वहीं 108 एम्बुलेंस नरहड़ की सहायता से अंतरसिंह, सरिता एवं ललिता को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. वहीं मामले की पुलिस को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details