राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में मंडावा नगर पालिका EO 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार - eo arrested red-handed

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मंडावा नगर पालिका के ईओ और बिसाऊ नगर पालिका के बाबू को चूरु एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. बाबू को झुंझुनू के सूचना केंद्र के सभागार से बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

jhunjhunu news  eo arrested red-handed  eo arrested taking bribe
EO 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2020, 7:27 PM IST

झुंझुनू. मंडावा नगर पालिका ईओ मनीष पारीक ने परिवादी प्रभात कुलहरी से 9 टीए की कार्रवाई निरस्त करने की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस पर परिवादी की ओर से चूरू एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी. चूरू एसीबी के एडिशनल एसपी आनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में टीम गठित कर 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सूचना केंद्र के सभागार से रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

EO 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

एडिशनल एसपी आनंद प्रकाश ने बताया परिवादी की ओर से परिवाद दिया गया था. परिवाद में बताया कि झुंझुनू के कुलहड्डियों की ढाणी निवासी प्रभात कुलहरी ने पेट्रोल पंप के लिए रूपांतरित भूमि को वापस कृषि भूमि में रूपांतरण के लिए आवेदन किया था. मंडावा नगर पालिका ईओ के पास बिसाऊ नगर पालिका के ईओ का भी अतिरिक्त कार्यभार है.

यह भी पढ़ेंःटोंकः 15 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

ऐसे में उससे बाबू विकास सैनी और ईओ की ओर से 1 लाख की मांग की गई. पहली किस्त आज दी जानी थी, जिसका भौतिक सत्यापन कराने के बाद परिवादी को ईओ और बाबू के पास भेजा जो कि झुंझुनू के सूचना केंद्र सभागार में मीटिंग में आए हुए थे. यहीं पर परिवादी ने उन्हें 40 हजार रुपए दिए और एसीबी को इशारा किया, जिस पर इशारा पाते ही टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ेंःभरतपुर में ACB ने दो हेड कांस्टेबलों को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

दो साल में दूसरा मामला...

इससे पहले मार्च 2018 में नगर पालिका मंडावा में ईओ भरत हरितवाल रिश्वत लेते पकड़े गए थे. 2 साल बाद मार्च 2020 में फिर नगर पालिका मंडावा का ईओ घूस लेते हुए गिरफ्तार हो गए हैं. इसका सीधा सा मतलब है कि बॉलीवुड की खास पसंद और पर्यटकों का हॉट डेस्टिनेशन मंडावा की नगर पालिका भ्रष्टाचार की जद में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details