राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में आया भयंकर बवंडर, पूरे शेखावाटी में थमा जन-जीवन... Video

झुंझुनू में रविवार को भयंकर तूफान आया. कुछ देर तक चले तूफान के चलते जमीन और आसमान तक धूल ही धूल नजर आ रही थी.

झुंझुनू में आया भयंकर तूफान

By

Published : Apr 7, 2019, 6:30 PM IST

झुंझुनू.जिले में रविवार को भयंकर तूफान आया. तूफान ने धीरे-धीरे पूरे झुंझुनू को अपने आगोश में ले लिया. पश्चिमी दिशा से उठा यह तूफान जमीन से लेकर आसमान तक ऐसा लगा की मानव काल बनकर आया हो, जिसने भी इसे देखा एक वक्त के लिए वह थम सा गया.

राजस्थान में आया भयंकर बवंडर

बता दें कि तूफान इतनी तेज था कि कुछ देर के लिए लोग अपने घरों में छुप गए. तूफान ने दिन में ही लोगों को रात का एहसास करा दिया. पहले तो देखने से लगा कि तूफान बवंडर की शक्ल में आ रहा है, तो लोगों ने जल्दी-जल्दी अपने घरों के बाहर पड़े सामान अंदर रखकर घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए. फिर जैसे-जैसे तूफान लोगों के पास आता गया. वैसे-वैसे इसकी भयानक शक्ल देखने को मिली.

वहीं जिनकी फसलें अभी खेतों में खड़ी हुई हैं. साथ ही जिनकी फसलें कट चुकी हैं, उन किसानों को फिक्र होने लगी की अब क्या होगा. क्योंकि तूफान को देखकर तो वे बोल भी नहीं पा रहे हैं कि क्या बचा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details