राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूंः 28 वार्ड पंचों के उपचुनाव 30 जून को...प्रशासन ने पूरी की तैयारी

जिले में 30 जून को ग्राम पंचायतों के 28 वार्डों में उपचुनाव के लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से चुनाव कराने वाले कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया गया है...

झुंझुनूंः जिले के 28 वार्ड पंचों के उपचुनाव 30 जून को होंगे...प्रशासन ने पूरी की तैयारी

By

Published : Jun 25, 2019, 8:39 PM IST

झुंझुनूं . जिले में 30 जून को अलग-अलग ग्राम पंचायतों के 28 वार्डों में उपचुनाव होने जा रहा है. इसमें अलग-अलग कारणों से इन 28 वार्डों में पंच के पद खाली हो गए थे. हालांकि साल भर से कम समय पंचायत चुनाव के लिए बचा है. लेकिन छह माह में खाली हुई सीटों पर उपचुनाव करवाने का नियम होने की वजह से चुनाव 30 जून को होंगे. राजस्थान में अन्य कई जगह खाली सीटों पर भी वार्ड पंचों के उपचुनाव हो रहे हैं.

झुंझुनूंः जिले के 28 वार्ड पंचों के उपचुनाव 30 जून को होंगे...प्रशासन ने पूरी की तैयारी

प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं और चुनाव करवाने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया. इसके बाद मतदान दलों ने संबंधित ग्राम पंचायतों में जाकर चुनाव करवाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने नामांकन आदि की प्रक्रिया पूरी करवाई. इसमें जहां पर एक ही आवेदन आएगा वहां निर्विरोध वार्ड पंच घोषित कर दिया जाएगा. प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों के अनुसार यह चुनाव भी ईवीएम से ही होंगे. इसलिए चुनाव करवाने वाले कार्मिकों को एवीएम मशीनों के रखरखाव, उनके संचालन, मतगणना आदि की जानकारी दी गई.

सूखा दिवस घोषित

जिले में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट रवि जैन ने मतदान दिवस 30 जून को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व व मतगणना तिथि 2 जुलाई को मतगणना समाप्ति तक चुनाव सीमा क्षेत्र में एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details