झुंझुनू. जिले में 17 मार्च को सबसे पहले इटली से लौटे दंपत्ति और उनकी बच्ची को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था और उसके बाद लगातार एक या दो दिन से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह भी आ रही है कि अब तक जो कुल 36 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से 17 लोग ठीक हो गए हैं , उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. 5 को इलाज के बाद होम आइसोलेशन में भी भेज दिया गया है. वहीं, अन्य 12 लोगों को क्वार्टन में रखा गया है और उनकी 14 दिन के बाद एक बार वापस रिपोर्ट भेजी जाएगी, जो नेगेटिव आने के साथ ही उनको भी होम क्वार्टन में भेज दिया जाएगा.
प्रशासन की ओर से कहा गया है, कि पॉजिटिव व्यक्ति जहां रहते थे, उस क्षेत्र में भी डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है. आमजन से अपील की है कि जो व्यक्ति इन लोगों के संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी सूचना प्रशासन को दे, ताकि उनकी स्क्रीनिंग की जा सके और किसी प्रकार के बीमारी के लक्षण पाए जाने पर जांच और उपचार किया जा सके.