झुंझुनू. सतीश पूनिया रविवार को भाजपा प्रत्याशी सुशीला सीगड़ा के समर्थन में प्रचार करने और कार्यकर्ता पदाधिकारियों की बैठक लेने के सिलसिले में मंडावा पहुंचे. ऐसे में पूनिया ने प्रचार के दौरान कहा कि दोनों उपचुनाव में भाजपा और उसकी समर्थित दल विजयश्री हासिल करेंगे.
सतीश पूनिया पहुंचे झुंझुनू के मंडावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि राजस्थान में 2023 में भाजपा की सरकार फिर से बने इसके लिए हमने मिशन अभी से ही शुरू कर दिया है. वहीं कहा कि मंडावा और खींवसर में हो रहे उपचुनाव में कार्यकर्ता जिस तरह से लगन और जी जान से जुटे हैं, ऐसे में जीत के साथ हम मिशन 2023 का आगाज करेंगे.
पढ़े: कोटाः महाविद्यालय में 'संवाद-संगम' प्रोग्राम के तहत अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के बारे में दी गई जानकारियां
पुनिया ने जीत के दो कारण बताए
उन्होंने बताया कि 10 महीने की कांग्रेस सरकार में आमजन को निराशा हाथ लगी है. वैसे तो तीन साल में सत्ता विरोधी लहर पनपती है, लेकिन 10 महीने में ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पनप गई है. जिसमें बेरोजगार और किसानों में भारी आक्रोश हैं. कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, कानून व्यवस्था चौपट है, अराजकता का माहौल है, इसके चलते लोगों में कांग्रेस के प्रति नाराजगी पैदा हो गई है और ऐसे में वह भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे.
वहीं दूसरा कारण उन्होंने बताया कि मंडावा ही नहीं मतदाता अब देश के मुद्दों पर भी मतदान करने लगे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की बुनियादी विकास की योजनाओं और राष्ट्रवाद की मुद्दे पर मंडावा के लोग मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 370 धारा और 35a धारा हटने के बाद आमजन में केंद्र सरकार के प्रति और भी विश्वास पैदा हुआ है.
पढ़े: कोटा में मावा की महा मिलावट का खेल...हर साल 30 फीसदी नमूने होते हैं फेल
मोदी सरकार के ठोस कदमों और फैसलों के चलते भाजपा के प्रति आमजन में काफी विश्वास पैदा हुआ है और यही कारण है कि राष्ट्रवाद और केंद्र सरकार की बुनियादी विकास योजनाओं के मुद्दे पर भी आम जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगी. साथ ही पूनिया ने यह भी कहा कि मंडावा की विधानसभा सीट के लिए अकसर कहा जाता था कि कांग्रेस की परंपरागत सीट है, लेकिन हमने पिछली बार यह मिथक हटाते हुए जीत हासिल की थी. वहीं इस बार के उपचुनाव में भी इस जीत को बरकरार रखेंगे.