राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर: चिड़ावा की बेटियों को स्कूल जाना हुआ अब आसान...

चिड़ावा की स्कूल के रास्ते की सड़क पर गंदे पानी का समस्या काफी दिनों से बनी हुई थी. जिसकी वजह से स्कूल जाने वाली बच्चियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद चिड़ावा एसडीएम ने मामले का संज्ञान लिया है. वहीं एसडीएम के निर्देश के बाद बुधवार विकास अधिकारी ने जेसीबी की सहायता से पानी की निकासी की समस्या का समाधान करवाया है.

empact of etv bharat, jhnjhunu news , ईटीवी की खबर का असर, चिड़ावा झुंझुनू न्यूज

By

Published : Nov 6, 2019, 8:41 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).ईटीवी भारत पर सुल्ताना कस्बे की सरकारी स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर जमा गंदे पानी की समस्या की खबर दिखाई थी. यहां पिछले 3 साल से जमा गंदे पानी से होकर स्कूल की छात्राएं गुजर रही थी. ईटीवी भारत ने जब इस मुद्दे को उठाया तो इसका असर यूं हुआ कि आज जेसीबी की मदद से समस्या का समाधान किया गया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

यह है पूरा मामला-

आपको बता दें कि सुल्ताना की सरकारी स्कूल की ओर जाने वाले इस रास्ते पर गंदे पानी की समस्या थी. जिससे स्कूली छात्राओं को परेशान होना पड़ता था. हालात ये थे स्कूल जाने के लिए उन्हें इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था. जिसकी वजह से उनकी स्कूल ड्रेस भी गंदी हो जाती थी. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि गंदे कीचड़ में फिसल कर भी छोटी बच्चियां चोट ग्रस्त हो चुकी थी.

पढे़ं- स्पेशल रिपोर्ट: कोटा में नहरों और माइनरों की स्थिति बिल्कुल बदहाल, हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है

ईटीवी भारत पर जब इस समस्या को उठाया गया. उसके बाद चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने मामले का संज्ञान लेते हुए पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित दिया था. जिसके बाद बुधवार सुबह जेसीबी की सहायता से पानी की समस्या का समाधान किया गया. चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने ईटीवी भारत की सकारात्मक रिपोर्टिंग के लिए ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details