झुंझुनूं. विधानसभा क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी पिछले काफी समय से खनन माफियां अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे. ना इन्हें कोई सुप्रीम कोर्ट का डर है और नाही प्रशासनिक अधिकारियों का डर.
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे खुलेआम अवैध तरीके से बजरी की तस्करी की लाइव तस्वीरें उदयपुरवाटी ईटीवी भारत के संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद की है. इन तस्वीरों को देखकर आप भी चौक जाएंगे अब प्रशासन पर अंगुली उठना भी लाजिमी है. क्या प्रशासन रात को गश्त नहीं करता और यदी गश्त करता है तो बजरी से भरे ट्रक पुलिस थाने के सामने से क्यों गुजरते हैं.
पढ़े- राजधानी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल... कई जगह इंटरनेट बंद
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उड़ी धज्जियां
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर प्रदेशभर में पूरी तरह बजरी अवैध खनन पर रोक लगा रखी है. लेकिन शेखावाटी के उदयपुरवाटी में रोज सैकड़ों की संख्या में अवैध बजरी से भरे वाहन देर शाम होते ही शुरू हो जाते हैं जो सुबह चार बजे तक सड़कों पर सरपट दौड़ते हैं. यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए यहां कोई जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं है. वही जिम्मेदारियों से परे हटकर जिम्मेदार सो रहे हैं.