सिंघाना (झुंझुनू).राजस्थान में लॉकडाउन के बाद बंद पड़ी सरकारी स्कूलों के भवन अवैध गतिविधियों के अड्डे बन गए हैं. ऐसा ही मामला सिंघाना थाने के भैंसावता कलां के नरूका जोहड़ में देखने को मिला. जहां पर सरकारी स्कूल के एक कमरे में अवैध शराब जब्त की गई है. जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम प्रशासन ने कार्रवाई कर 16 पेट्टी देशी शराब जब्त की. साथ ही नकली शराब से अग्रेंजी शराब बनाने का सामान भी जब्त किया.
पढे़ं: मां का प्रेमी 2 नाबालिगों के साथ 6 साल से कर रहा था दुष्कर्म, कुछ यूं हुआ खुलासा...
बुहाना एसडीएम जीतू कुलहरी ने बताया कि सिंघाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भैंसावता कला के नरूका जोहड़ में बंद पड़ी सरकारी स्कूल में अवैध शराब पर प्रशासन की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान स्कूल के कमरों से 16 पेटी देशी शराब व नकली शराब से अंग्रेजी शराब बनाने वाले केमिकल सहित अन्य सामग्री मिली. जोहड़ के पास खेत में घरड़ाना कलां निवासी रामनाथ अवैध शराब बेच रहा था. प्रशासन को देख वह मौके से फरार हो गया.
एसडीएम ने आबकारी विभाग टीम को मौके पर बुलाकर जब्त की गई अवैध शराब को सुपुर्द किया. वही प्रशासन की टीम ने भैंसावता कलां में बाहरी मात्र में अवैध देशी शराब का जखीरा होने की सूचना पर दो जगह छापामारी कार्रवाई की. लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए.