सिंघाना (झुंझुनू). जिले में मतदान के संबंध में अधिकारियों से मीटिंग लेने के बाद जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर अलवर के लिए रवाना हुए. इसी दौरान उन्होंने सिंघाना थाने का निरीक्षण किया. आईजी ने खेतड़ी और बुहाना सर्किल के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
आईजी ने निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों की ली मीटिंग इस बैठक में पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते हुए निर्देश दिए गए कि थाने में मुकदमों की चल रही पैंडेंसी को कम किया जाए. वहीं आर्म्स एक्ट के मुकदमों में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि ऐसे मुकदमों को अहमियत देते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने हर बार दादागिरी से जीता चुनाव, इस बार पता चलेगा मुकाबला क्या होता है : हरेंद्र मिर्धा
इस दौरान अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिए कि हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ कर उनको गिरफ्तार किया जाए. आईजी ने सभी थानाधिकारियों से अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा. बैठक में बुहाना डीएसपी राम प्रकाश मीणा, खेतड़ी डीएसपी मोहम्मद अयूब, खेतड़ी सीआई शीशराम मीणा, बुहाना सीआई देवेंद्र प्रताप सिंह, खेतड़ी नगर थानाधिकारी किरण सिंह यादव और सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी मौजूद रहे.