राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: चिड़ावा में हाईटेंशन विद्युत लाइन दे रही है हादसे को न्योता - बिजली विभाग चिड़ावा न्यूज

चिड़ावा में हाईटेंशन विद्युत लाइन की समस्या को लेकर सुल्ताना कस्बेवासी सहायक अभियंता से मिलें और ज्ञापन देकर हाईटेंशन विद्युत लाइन को ऊंचा करवाने की मांग की. वहीं कस्बेवासी द्वारा सात दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.

हादसे को न्यौता चिड़ावा, हाईटेंशन विद्युत लाइन चिड़ावा, Hytension power line chirawa, invitation to accident,chirawa

By

Published : Aug 27, 2019, 3:13 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).सुल्ताना कस्बे में बस स्टैंड से लेकर मेन बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन हादसे को न्यौता दे रही है. इसी समस्या को लेकर कस्बेवासी मंगलवार को सुल्ताना बिजली विभाग के सहायक अभियंता से मिलें तथा ज्ञापन सौंपकर हाईटेंशन विद्युत लाइन को ऊंचा करवाने की मांग की है.

सुल्ताना कस्बेवासियों ने विद्युत लाइन को ऊंचा करवाने की मांग की

ज्ञापन में बताया गया है कि इस हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे हैं तथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ज्ञापन में ये भी बताया कि पिछले दिनों ही इस हाईटेंशन लाइन से एक छात्र की मौत भी हो चुकी है. वहीं इस को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ेेंं. पिछले 1 सप्ताह से ब्रेक पर मानसून, अभी भी औसत से ज्यादा बारिश

ज्ञापन में सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर सात दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. इस पर सहायक अभियंता ने जेईएन को समस्या के समाधान को लेकर निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details