राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति-पत्नी के झगड़े में खुद को आग लगाने वाले पति की एसएमएस में मौत - Husband set himself on fire after clash with wife

गत 4 अक्टूबर को खेतड़ी में एक पति-पत्नी के बीच झगड़े हुआ. इसकी रिपोर्ट लिखवाने पत्नी थाने गई थी. पीछे से पति ने खुद को घर में बंद कर आग लगा ली. उसे घायल अवस्था में पहले केसीसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे झुंझुनूं और फिर एसएमएस रेफर कर दिया गया. एसएमएस में इलाज के दौरान उसकी मौत हो (Man who set himself on fire dies in SMS) गई. शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया गया.

Man who set himself on fire dies in SMS
पति-पत्नी के झगड़े में खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की एसएमएस में मौत

By

Published : Oct 8, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 7:49 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं.पति-पत्नी में गत 4 अक्टूबर को हुए झगड़े के बाद पत्नी रिपोर्ट लिखवाने थाने गई, तो पति ने पीछे से खुद को आग लगा ली. व्यक्ति की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो (Man who set himself on fire dies in SMS) गई. खेतड़ी पुलिस ने पोस्टर्माटम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.

बता दें कि सिंघाना निवासी कृष्ण कुमार (50) केसीसी के प्रथम बी सेक्टर पत्नी सुनिता के साथ रहता था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. मृतक की पत्नी सुनिता देवी ने बताया कि उसका विवाह 13 साल पहले कृष्ण कुमार के साथ हुआ था. पिछले काफी दिनों से वह उसके चरित्र पर शक करता था. इसके चलते आए दिन घर में झगड़ा होता था.

पढ़ें:Sikar Lawyer Died: SDM कोर्ट में खुद को आग लगाने वाले वकील की मौत, सड़क पर उतरे वकील

सोमवार रात को कृष्ण कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी, तो उसने उसके साथ काफी समझाइश की. इसके बाद सुबह दोबारा से फांसी लगाने की धमकी दी. उसने बताया कि पति कृष्ण कुमार छोटी-छोटी बात को लेकर उसके साथ झगड़ा करता था तथा मारपीट भी करता था. जिससे परेशान होकर वह 4 अक्टूबर को थाने में पहुंची और घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी. पीछे से पति क्वार्टर के मुख्य गेट पर ताला लगाकर दीवार फांद कर अंदर घुसा और सिलेंडर को खोलकर उसमें आग लगा दी.

पढ़ें:जयपुर : पुलिस थाने में दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई खुद को आग, उपचार के दैरान महिला की हुई मौत

घर में आग तेजी से फैलने लगी तो वह बचने के लिए बाथरूम में घुस गया. आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी जब घर के अंदर गए तो उन्होंने बाथरूम में घायल अवस्था में कृष्ण को देखा, तो वह जला हुआ था. बड़ी मशक्कत से कृष्ण कुमार को बाथरूम से बाहर निकाल कर उसे केसीसी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रेफर कर दिया गया.

पढ़ें:पुलिस और प्रशासन के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक की अस्पताल में मौत, अतिक्रमण हटाने के विरोध में किया था आत्मदाह

पहली पत्नी को छोड़ की थी दूसरी शादी: कृष्ण कुमार पहले डीजे का काम करता था. इसके बाद उसने सिंघाना में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान शुरू की. वहीं उसकी पत्नी सुनिता सिलाई कर अपना स्वयं का खर्चा निकालती है. कृष्ण कुमार की दो शादियां हुई हैं. पहली शादी वर्ष 1995 में सविता के साथ हुई थी, जिसके दो बेटियां और एक बेटा है. डेढ़ साल पहले ही दोनों लड़कियों की कृष्ण कुमार ने शादी की थी. वहीं दूसरी पत्नी सुनीता के साथ यह खेतड़ीनगर के आवासीय क्वार्टर में रहता था.

Last Updated : Oct 8, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details