खेतड़ी/झुंझुनूं.पति-पत्नी में गत 4 अक्टूबर को हुए झगड़े के बाद पत्नी रिपोर्ट लिखवाने थाने गई, तो पति ने पीछे से खुद को आग लगा ली. व्यक्ति की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो (Man who set himself on fire dies in SMS) गई. खेतड़ी पुलिस ने पोस्टर्माटम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.
बता दें कि सिंघाना निवासी कृष्ण कुमार (50) केसीसी के प्रथम बी सेक्टर पत्नी सुनिता के साथ रहता था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. मृतक की पत्नी सुनिता देवी ने बताया कि उसका विवाह 13 साल पहले कृष्ण कुमार के साथ हुआ था. पिछले काफी दिनों से वह उसके चरित्र पर शक करता था. इसके चलते आए दिन घर में झगड़ा होता था.
पढ़ें:Sikar Lawyer Died: SDM कोर्ट में खुद को आग लगाने वाले वकील की मौत, सड़क पर उतरे वकील
सोमवार रात को कृष्ण कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी, तो उसने उसके साथ काफी समझाइश की. इसके बाद सुबह दोबारा से फांसी लगाने की धमकी दी. उसने बताया कि पति कृष्ण कुमार छोटी-छोटी बात को लेकर उसके साथ झगड़ा करता था तथा मारपीट भी करता था. जिससे परेशान होकर वह 4 अक्टूबर को थाने में पहुंची और घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी. पीछे से पति क्वार्टर के मुख्य गेट पर ताला लगाकर दीवार फांद कर अंदर घुसा और सिलेंडर को खोलकर उसमें आग लगा दी.