झुंझुनू.जिले के पचेरी कला थाना क्षेत्र के निहालोठ की ढाणी में शुक्रवार को एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दिया गया था. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने इस मामले में तुरंत कारवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है. मृतक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं मृतक की पत्नी कविता और उसके प्रेमी कविन ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है. इसमें बड़ी बात यह है कि कवीन मृतक का चचेरा भाई ही है. मृतक पत्नी को अपने साथ उदयपुर ले जाना चाहता था और उससे पहले ही आरोपियों ने षड्यंत्र रच कर उसकी हत्या कर दी. वहीं हत्या को तब अंजाम दिया गया, जब घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. वहीं आरोपियों ने इस हत्या को लूट की तस्वीर देने की कोशिश की.