राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर कलेक्टर की होटल और प्राइवेट एसोसिएशन से साथ बैठक, कहा- इससे घबराने की जरूरत नहीं - राजस्थान न्यूज

झुंझुनू प्रशासन की ओर से सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल संचालकों और होटल एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई. जिसमें बताया गया कि कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदारी होटल संचालकों और चिकित्सालयों की है.

jhunjhunu news, rajasthan news, corona virus , अधिकारियों की बैठक, कोरोना वायरस
कोरोना को लेकर होटल और प्राइवेट एसोसिएशन की बैठक आयोजित

By

Published : Mar 18, 2020, 4:25 PM IST

झुंझुनू.जिले में बाहर से कोई भी कोरोना पॉजिटिव आता है तो सबसे पहले होटल में आएगा और उसके बाद इलाज के लिए किसी चिकित्सालय में अप्रोच करेगा. ऐसे में कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदारी होटल संचालकों और चिकित्सालयों की है. इसी के चलते बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल संचालकों और होटल एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई.

कोरोना को लेकर होटल और प्राइवेट एसोसिएशन की बैठक आयोजित

बैठक में जिला कलेक्टर यू.डी खान ने कहा कि वे कोरोना से घबराए नहीं और तुरंत रिपोर्ट करें, अलर्ट रहें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. उन्होंने बताया कि राजस्थान में 4 में से 3 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इसलिए किसी भी प्रकार का भय नहीं रखें यह बीमारी ठीक हो सकती है.

जिले में नहीं है कोई पॉजिटिव लेकिन रखनी होगी सावधानी

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में जो भी विदेश से आने वाले व्यक्ति हैं उनकी जांच की जा रही है. उनके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जाते हैं. जिले में अब तक 205 लोग आए हैं और सभी का चेकअप किया गया है और सब नेगेटिव पाए गए हैं. साथ ही बताया कि जिले में जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडैला एवं सिंघानिया यूनिवर्सिटी में क्वारंटाइन वार्ड बनाए जाएंगे. जहां पर विदेश से आने वाले व्यक्तियों का ऑब्जरवेशन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों में कर रहे जागरूकता का प्रयास

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने अस्पताल संचालकों से कहा कि वे अपने अस्पतालों में कोरोना के अवेयरनेस के लिए पंपलेट पोस्टर आदि लगाए और संदिग्ध मरीज होने पर सूचना तुरंत विभाग को भिजवाए. इसके अतिरिक्त प्रत्येक अस्पताल में कोरोना वायरस के संबंध में नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया जाए.

अब सबकी है जिम्मेदारी

पर्यटक विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने होटल संचालकों से कहा कि वे यह ध्यान रखें कि अगर कोई विदेशी सैलानी उनके होटल में आए तो उसकी जांच अवश्य करवाएं. इसके अलावा उसे मास्क का उपयोग करने सहित अन्य आवश्यक बचाव करने की सलाह दें. इसके अतिरिक्त उनका रिकॉर्ड भी आवश्यक रूप से संधारित करें.

पढ़ें-Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव सहित अनेक सुझाव उपस्थित लोगों को बताएं. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी होटल संचालक एवं निजी चिकित्सक और अस्पताल संचालक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details