झुंझुनू.जिले में बाहर से कोई भी कोरोना पॉजिटिव आता है तो सबसे पहले होटल में आएगा और उसके बाद इलाज के लिए किसी चिकित्सालय में अप्रोच करेगा. ऐसे में कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदारी होटल संचालकों और चिकित्सालयों की है. इसी के चलते बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल संचालकों और होटल एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई.
बैठक में जिला कलेक्टर यू.डी खान ने कहा कि वे कोरोना से घबराए नहीं और तुरंत रिपोर्ट करें, अलर्ट रहें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. उन्होंने बताया कि राजस्थान में 4 में से 3 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इसलिए किसी भी प्रकार का भय नहीं रखें यह बीमारी ठीक हो सकती है.
जिले में नहीं है कोई पॉजिटिव लेकिन रखनी होगी सावधानी
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में जो भी विदेश से आने वाले व्यक्ति हैं उनकी जांच की जा रही है. उनके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जाते हैं. जिले में अब तक 205 लोग आए हैं और सभी का चेकअप किया गया है और सब नेगेटिव पाए गए हैं. साथ ही बताया कि जिले में जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडैला एवं सिंघानिया यूनिवर्सिटी में क्वारंटाइन वार्ड बनाए जाएंगे. जहां पर विदेश से आने वाले व्यक्तियों का ऑब्जरवेशन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं.
अस्पतालों में कर रहे जागरूकता का प्रयास