सिंघाना (झुंझुनू).जिले केढाढोत ग्राम पंचायत की छैलू की ढाणी में सोमवार को निर्वाचित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान और उप प्रधानो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सामारोह में भाजपा सांसद नरेंद्र खीचड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.
समारोह के आयोजक रमेश पायल और पंचायत समिति सदस्य उषा पायल ने बताया कि आजादी के बाद से पहली बार भाजपा की जिला प्रमुख बनने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सूरजगढ़ विधानसभा के तीनों पंचायत समिति सूरजगढ़, बुहाना, सिंघाना के मंडल अध्यक्षों सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह से भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वहीं सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि जिले और विधानसभा में सांसद, विधायक और जिला प्रमुख बनने पर जिले में विकास के नए आयाम मिलेंगे. बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे. वही सिंघाना पंचायत समिति पर चल रहा विरोधाभास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पंचायत समिति कार्यालय खोलने में भी राजनीतिकरण कर दिया. जो कार्यालय खोला गया था उसमें ना खोल कर अन्य जगह ले जाया गया है. जबकि अन्य पंचायत समितियों में जहां की पंचायत समिति है वही कार्यालय खोले गए है.