झुंझुनू. जिला के बगड़ कस्बे में श्मशान घाट पर शव यात्रा में आए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. कस्बे में खटीक समाज के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी है. जिसके अंतिम संस्कार के लिए लोग श्मशान घाट आए थे. लोगों पर अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. इस दौरान अंतिम संस्कार में आए लगभग 100 से 125 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद लोगों ने इधर-उधर भागकर मधुमक्खियों से पीछा छुड़वाया.
पढ़ें-झुंझुनू के मनोज हत्याकांड का हुआ खुलासा, रिश्तेदार ही निकला आरोपी
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस ने 108 व 104 एंबुलेंस वाहनों को श्मशान घाट भेजा. वहां से लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों से भी हॉस्पिटल पहुंचे. जहां सभी का इलाज किया गया. गनीमत रही कि किसी को भी रेफर नहीं करना पड़ा. चिकित्सकों ने बताया कि अब सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. प्राथमिक उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई है.