राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान का ये गांव बना 'मिनी पंजाब', यहां के हॉकी खिलाड़ी नेशनल लेवल तक मनवा चुके अपना लोहा - Hockey players of jhunjhnu

झुंझुनू के खेतड़ी का रंवा गांव हॉकी के लिए छोटा पंजाब भी कहलाता है. क्योंकि इस गांव के हॉकी खिलाड़ी नेशनल तक अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं. इसके पीछे खेल शिक्षक उमेश कुमार स्वामी की अथक मेहनत और प्रयास है. खिलाड़ियों की लगन देखकर भामाशाहों और जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग करते हुए खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स शूज और हॉकी स्टीक खरीदने में मदद की.

Hockey players of Ranwa village, रंवा गांव के हॉकी खिलाड़ी
हॉकी की प्रैक्टीस करते खिलाड़ी

By

Published : Aug 29, 2020, 6:25 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी पंचायत समिति का रंवा गांव हॉकी में राजस्थान का मिनी पंजाब कहलाता है. पिछले 13 साल में हॉकी में नेशनल और राज्य स्तर के खिलाड़ी निखर कर सामने आए हैं. गांव का नाम हॉकी के खेल में राजस्थान स्तर पर सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है.

यह सारी उपलब्धि खेल शिक्षक उमेश कुमार स्वामी के 2007 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीटीआई बन कर आने के बाद हुई. उन्होंने आते ही राष्ट्रीय खेल हॉकी को बच्चों को सिखाना शुरू किया और बच्चों के साथ स्वंय भी जमकर मेहनत की. जिसका परिणाम उसी साल जिला स्तर पर हॉकी में रंवा की टीम ने विजेता बनकर दिया. साथ ही राज्य स्तर पर झुंझुनू जिले की टीम बन कर प्रतिनिधित्व किया.

हॉकी खिलाड़ी नेशनल लेवल तक मनवा चुके अपना लोहा

इसके बाद छात्र-छात्राओं में ऐसा जुनून पैदा हुआ कि 2019 तक आते-आते रंवा गांव हॉकी की नर्सरी बन गया. 14 खिलाड़ी नेशनल तक खेल चुके हैं जिनमें से दो छात्राएं हैं. राज्य स्तर पर लगभग 80 छात्र-छात्राएं खेल चुके हैं. 2010 और 2011 में 2 साल लगातार राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता भी रहे हैं. पीटीआई उमेश कुमार भी हॉकी में ऐसे समर्पित हुए कि खिलाड़ियों को निखारने में कमी नहीं छोड़ रहे.

भामाशाह और जनप्रतिनिधियों का भी रहा सहयोग

पीटीआई उमेश कुमार को हॉकी की टीम बनाने की जिद तो थी, लेकिन मैदान समतल नहीं था और खेल का सामान खरीदने के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं थे. पीटीआई की गांव के बच्चों को हॉकी सिखाने की लगन को देख सरपंच रेखा जेवरिया, पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह, मोहर सिंह, रामनिवास ने भामाशाह बनकर कर मैदान का समतलीकरण करवाया और खेल का सामान भी उपलब्ध करवाया. जब बच्चे चप्पलों में खेल कर विजेता बन रहे थे, तो पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ने भी खिलाड़ियों को अपनी तरफ से स्पोर्ट्स शूज प्रदान किए.

पढ़ेंः कामांः पहाड़ी बस स्टैंड पर ताबड़तोड़ फायरिंग में जीजा की मौत, साला गंभीर घायल

नेशनल में इन खिलाड़ियों ने पाई उपलब्धि

रंवा गांव के इन खिलाड़ियों ने मिट्टी के मैदान में पैरों में चप्पलें पहनकर नेशनल तक छाप छोड़ी है. रंवा स्कूल से छात्रा ममता कुमारी, पूजा कुमारी, छात्र विक्रम, कपिल, मनजीत, भूप सिंह, पवन कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, हरीश मीणा, मोहित कुमार, अजय, सरजीत, रवि दत्त और दीपक ने नेशनल तक खेल कर खेतड़ी तहसील का नाम रोशन किया है.

पीटीआई और हॉकी टीम हो चुकी है सम्मानित

रंवा गांव में हॉकी को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले पीटीआई उमेश कुमार स्वामी अपनी इस काबिलिय के लिए कई बार सम्मानित हो चुके हैं. उपखंड स्तर पर 2009 और 2016 में सम्मानित हुए. वहीं 2011 में पायका खेलकूद प्रतियोगिता में रंवा गांव की टीम जिला स्तर पर विजेता होने पर तत्कालीन कलेक्टर मुग्धा सिन्हा ने टीम का सम्मान किया था.

पढ़ेंः जोधपुरः किसान आंदोलन में शामिल छात्र नेता की मौत, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग

हॉकी एकेडमी खोलने की उठ रही है मांग

रंवा गांव के छात्र-छात्राओं द्वारा पाई उपलब्धियों के बाद सरकार से हॉकी की एकेडमी खोलने की मांग उठ रही है. समाजसेवी शिवकुमार जेवरिया, प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह यादव और सुरेंद्र सिंह ने विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह और सरकार से मांग की है कि रंवा में हॉकी की एकेडमी खोली जाए. जिससे आसपास के गांवों के ही खिलाड़ी नहीं बल्कि जिले के भी खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details