राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल शिक्षा की तरह उच्च शिक्षा में भी पाठ्यक्रम कम होगा : मंत्री भंवर सिंह भाटी - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि स्कूली पाठ्यक्रम की तरह कॉलेज पाठ्यक्रम में भी छात्रों के नुकसान को देखते हुए और नियमित कक्षाएं नहीं लगने की वजह से पाठ्यक्रम कम करने पर विचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि छात्रों का नुकसान किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा.

Bhanwar Singh Bhati statement, syllabus in higher education will be less
स्कूल शिक्षा की तरह उच्च शिक्षा में भी पाठ्यक्रम कम होगा

By

Published : Dec 23, 2020, 10:52 PM IST

झुंझुनू. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि स्कूली पाठ्यक्रम की तरह कॉलेज पाठ्यक्रम में भी छात्रों के नुकसान को देखते हुए और नियमित कक्षाएं नहीं लगने की वजह से पाठ्यक्रम कम करने पर विचार चल रहा है. सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में झुंझुनू आए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों का नुकसान किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज खोलने के ऊपर तो गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा, लेकिन अभी भी ऑनलाइन शिक्षा देकर छात्रों को नुकसान से बचाया जा रहा है.

स्कूल शिक्षा की तरह उच्च शिक्षा में भी पाठ्यक्रम कम होगा

खोल दिए हैं 85 कॉलेज...

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने इतने कम समय में 85 कॉलेज खोल दिए हैं और सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर कॉलेज खोले जाने की योजना है. कोरोना काल की वजह से एक बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बावजूद इतने कम समय में सरकार ने 85 कॉलेज खोल कर यह साबित कर दिया है कि राज्य सरकार अपना घोषणा पत्र पूरा करेगी.

जल्द पूरे किए जा रहे हैं खाली पद...

वहीं खाली पदों के बारे में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाल ही में अक्टूबर माह में कॉलेज शिक्षा के प्राध्यापकों के पद निकाल दिए गए हैं और उसमें भी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को देखते हुए गुड एकेडमिक रिकॉर्ड से भी छूट दी गई है. इसलिए हमें विश्वास है कि जल्द ही खाली पद पूरे कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details