सिंघाना(झुंझुनू).झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणा पंचायत में रविवार शाम को तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने घर के बाहर खड़ी महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गए.
एएसआई विद्याधर शर्मा ने बताया कि ढाणा निवासी विशाखा (30) पत्नी विकास कुमार शाम करीब चार बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी तेज गति से आई और घर के बाहर खड़ी विशाखा को कुचलते हुए निकल गई. हादसे में विशाखा गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा हादसे में घायल विशाखा को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा महिला के शव का सिंघाना के राजकीय अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.