राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के सूरजगढ़ में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत... - भैरुजी मंदिर

झुंझुनू के सूरजगढ़ में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, सूरजगढ़ थाना पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

Jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर

By

Published : Jan 31, 2020, 8:34 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के पिलोद गांव में शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने निजी वाहन के जरिए इलाज के लिए उसे सीएचसी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार पिलोद गांव का धनसिंह कुमावत स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पिलोद गांव के बस स्टैंड पर भैरुजी मंदिर के पास एक कार ने उसको टक्कर मार दी, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया. इस समय मौका पाकर कार सवार भी मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- झुंझुनू: पंचायत पुनर्गठन के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

इधर, घटना की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीएचसी में मौजूद परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details