झुंझुनू. शेखावाटी इलाके में अचानक शनिवार शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी. पहले तो हल्की बूंदा-बांदी हुई, उसके बाद तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. इस बारिश की वजह से गेहूं और चने की फसल को खासा फायदा होने की आस है.
झुंझुनू : अचानक मौसम बदला, ओलों के साथ तेज बारिश - Rajasthan news
झुंझुनू में फरवरी माह बीत चुका है और इस बीच किसानों की फसल के पकने का भी समय हो चुका है. लेकिन खेतों में अब भी एक सिंचाई बाकी है. ऐसे में शनिवार को ओलों के साथ हुई तेज बारिश से किसानों को सिंचाई का फायदा हुआ.
झुंझुनू में बदला मौसम का मिजाज
पढ़ेंः झुंझुनूः गौशालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक, 22 गौशाला बनाने का नया लक्ष्य
वहीं सरसों की फसल को ओलों से मामूली नुकसान हो सकता है, लेकिन बड़े ओले होते हैं तो निश्चित ही ज्यादा नुकसान होता. बात दें कि क्षेत्र में सर्दी का असर लगभग खत्म होने के कगार पर है, क्योंकि जिले में सुबह और शाम को मामूली सर्दी रहती है और दिन में अच्छी-खासी धूप निकलती है. लेकिन शनिवार की शाम को हुई बारिश से सर्दी वापस लौट सकती है.