राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: किडनी की बीमारी से जूझ रहे शमशेर की हर पीड़ा दूर करने के लिए इस सोसायटी ने ली जिम्मेदारी

झुंझुनू में एक हेल्थ एजूकेशन सोसायटी की टीम ने एक असहाय व्यक्ति की मदद करने के उनके गावं पहुंची. जहां सोसायटी सचिव एमडी चोपदार के नेतृत्व में शमशेर अली को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए सोसायटी की ओर से प्रतिमाह 1,500 रुपए पेंशन के रूप में देने की घोषणा कर प्रत्येक समस्याओं का समाधान करवाने की जिम्मेदारी ली.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, झुंझुनू समाचार, Jhunjhnu news
गंभीर बीमारी से जूझ रहे शमशेर की हर पीड़ा दूर करने की जिम्मेवारी हेल्थ एजूकेशन सोसायटी ने ली

By

Published : Feb 1, 2021, 10:06 AM IST

झुंझुनू.ग्राम पंचायत इस्लामपुर में एक बार फिर सामाजिक सरोकार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए डॉ. सलाऊदीन चोपदार हेल्थ एजूकेशन सोसायटी की टीम ने एक असहाय व्यक्ति की मदद करने पहुंची. जहां सोसायटी सचिव एमडी चोपदार के नेतृत्व में शमशेर अली को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए सोसायटी की ओर से प्रतिमाह 1,500 रुपए पेंशन के रूप में देने की घोषणा कर प्रत्येक समस्याओं का समाधान करवाने की जिम्मेदारी ली.

बता दें कि किडनी की बीमारी से जूझ रहे शमशेर अली पर चार बेटियों पालन पोषण की जिम्मेदारी है. वहीं शमशेर अली एक साल से अपनी किडनी खराब होने के कारण चारपाई पर जिंदगी बसर कर रहे हैं. वहीं परिवार का मुख्य सदस्य होने और उनके चार बेटियों की शादी की, जिम्मेदारी सिर पर होने के कारण उनका दिल पसीजा जा रहा था. उसके बाद वहीं गांव के ही लोगों ने सोशल मीडिया पर परिवार की मदद करने के लिए पोस्ट वायरल की, जिसको देखते हुए सोसायटी की टीम ने उनके गांव जाकर मदद करने पहुंच गई. वहीं राहत गांव के ही आरिफ ने बताया कि शमशेर कई सालों तक विदेश मे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहे थे, इसके बाद गत साल अचानक शरीर में दर्द होने पर उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें:चुनाव परिणाम और पड़ताल : पूर्ण बहुमत के मामले में भाजपा से पिछड़ी सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस, 24 निकायों में भाजपा का दबदबा

उन्होंने बताया कि हमारे यहां इलाज में लाखों रूपए भी खर्च हो गए लेकिन अपनी खराब किडनी को ठीक नही करवा पाया. बताया जाता है जा रहा है कि डॉक्टर की सलाह पर काम नहीं करने और आराम करने की सलाह से वह आर्थिक तंगी का शिकार भी हो गए. वहीं उनके परिवार का मुख्य सदस्य होने नाते उनकी अपनी चार बेटियों की शादी की चिंता शमशेर का चिंता सता रहीं है. जिसको देखते हुए गांव के लोगों ने वॉट्सएप पर पोस्ट डालकर मदद की गुहार लगाई. इसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर डॉ. सलाऊदीन चोपदार हेल्थ एजुकेशन सोसायटी ने इसकी जिम्मेवारी ली.

वहीं इस दौरान डॉ. सलाऊदीन चोपदार हेल्थ एजुकेशन सोसायटी सचिव एमडी चोपदार ने शमशेर से परिवार के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सोसायटी कि ओर से उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएंगी. इसके साथ ही पेंशन के रूप में उन्हें प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे. साथ उन्होंने कहा कि सोसायटी हर जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करने में पिछे नहीं हटेगी. कहा कि हर कमजोर व्यक्ति की मदद करना हर व्यक्ति का धर्म है, ऐसे ही लोगों के लिए आगे आकर मदद करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details