राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोरोना और डायलिसिस सहित 1,576 प्रकार की बीमारियों का उपचार होगा फ्री, सभी सरकारी और दो निजी हॉस्पिटल में होगा इलाज - Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब कोविड-19 का उपचार, डायलिसिस सहित 1576 प्रकार की बीमारियों के उपचार के पैकेज सरकारी अस्पताल के साथ ही अनुबंधित निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

Rajasthan News,  Jhunjhunu News
स्वास्थ्य विभाग की कार्यशाला आयोजित की गई

By

Published : Mar 5, 2021, 10:20 PM IST

झुंझुनू. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब कोविड-19 का उपचार, डायलिसिस सहित 1576 प्रकार की बीमारियों के उपचार के पैकेज सरकारी अस्पताल के साथ ही अनुबंधित निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए जिला स्वास्थ्य भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई.

कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए अब कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब साधारण बीमारी में 50 हजार और गंभीर बीमारियों के लिए साढ़े चार लाख रुपये तक का इलाज जिले के बीडीके जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल नवलगढ़ सहित सभी 27 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और दो निजी अस्पताल आरआर हॉस्पिटल झुंझुनू और बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी में करवाया जा सकता हैं.

कोविड-19 के साथ 1576 प्रकार की बीमारियों के उपचार को पैकेज में किया शामिल

इस योजना में खास बात यह भी है कि इसमें कोविड-19 डायलिसिस सहित 1576 प्रकार की बीमारियों के उपचार के पैकेज शामिल है. सीएमएचओ ने बताया कि इस योजना में भर्ती होने के पांच दिन पहले और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक के इलाज संबंधित खर्चे को शामिल किया गया है. मरीज का किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं लगेंगा, जब तक कि उसके सालाना वॉलेट में राशि हो.

पढ़ें-नवलगढ़ में लूट व अपहरण का मामला, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीएमएचओ ने बताया कि इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी यानी जिन्हें सरकार की तरफ से 1 और 2 रुपये किलो गेंहू राशन मिलता हो. साथ ही 2011 की सामाजिक और आर्थिक जनगणना में चयनित वो लोग जिनको भारत सरकार से 24 अंकों वाला कार्ड जारी हुआ हो, इस योजना में इलाज के लिए पात्र होंगे.

फिलहाल प्रदेश के निवासी ही होंगे योजना में पात्र

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि इलाज में किसी भी व्यक्ति को परेशानी होने पर तत्काल सीएमएचओ ऑफिस में संपर्क किया जा सकता है. यहां 24 घंटे में प्रतिवेदन पर सुनवाई कर निस्तारण किया जायेगा. उन्होंने बताया आगामी दिनों में इस योजना में अन्य राज्यों के लोगों का इलाज भी संभव हो सकेगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 6127 सरकार ने जारी किया है. साथ ही 181 पर भी कॉल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details