खेतड़ी/झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखंड के मोड़ी गांव में स्थित ग्लोबल क्रेशर पर देर रात को बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए छह -सात युवकों ने ताबड़तोड़ कर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने क्रेशर पर लगी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर काम करने वाले कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट के दौरान क्रेशर पर काम करने वाले दो-तीन लोगों के चोटें भी आई हैं. घटना की सूचना पर खेतड़ी डीएसपी हजारीलाल खटाना, में हाड़ा थानाधिकारी सरदारमल यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी वारदात कर हरियाणा की तरफ फरार होने में कामयाब हो गए.
डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि गुरुवार रात्रि को करीब 11 बजे हरियाणा बॉर्डर से सटे मोड़ी गांव के ग्लोबल क्रेशर पर बोलेरो में सवार होकर 6-7 युवक आए. युवकों के पास हथियार थे, जिन्होंने क्रेशर पर तोड़फोड़ मचा कर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना कर वे स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं. साथ ही खटाना ने बताया कि क्रेशर पर फायरिंग की सूचना भी मिल रही है, जिसकी जांच की जा रही है. मोड़ी गांव के क्रेशर पर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.