राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 17 लाख रुपए की शराब जब्त, ट्रक का परिचालक गिरफ्तार - झुंझुनू में शराब पर पुलिस की कार्रवाई

झुंझुनू शहर के पीरूसिंह सर्किल के पास दोपहर को आबकारी पुलिस ने सवा 300 कार्टन में भरी हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी है. इस दौरान ट्रक को जब्त कर परिचालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चालक फरार हो गया है.

Jhunjhunu news,Haryana made liquor seized
झुंझुनू में 17 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित शराब जब्त

By

Published : Dec 1, 2020, 10:21 PM IST

झुंझुनू. शहर के पीरूसिंह सर्किल के पास दोपहर को आबकारी पुलिस ने सवा तीन सौ कार्टन में भरी हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी है. इस दौरान ट्रक को जब्त कर परिचालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चालक फरार हो गया है. सहायक आबकारी अधिकारी हुक्मसिंह सोढ़ा ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब ले जाई जा रही है. इस पर आबकारी पुलिस एसएचओ धर्मवीर के निर्देशन में नाकाबंदी कराई गई.

सोमवार दोपहर दो बजे के करीब एक गुजरात नंबर के ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें सवा तीन कार्टून में हरियाणा निर्मित शराब भर रखी थी. नाकेबंदी को देखकर ट्रक चालक दिनेशकुमार विश्नोई निवासी विश्नोई की ढाणी, बंधा (बाड़मेर) फरार हो गया। जबकि परिचालक हनुमान विश्नोई निवासी बंधा (बाड़मेर) को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि शराब रेवाड़ी से किसी फैक्ट्री से लेकर आए थे. मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-किसानों से वार्ता के लिए केंद्र सरकार ने बहुत देर कर दी : सीएम गहलोत

हरियाणा निर्मित शराब की सवा तीन सौ कार्टून की कीमत 17 लाख रुपए के करीब है. ट्रक और शराब को मिलाकर कीमत 21 लाख रुपए बताई जा रही है. गौरतलब है कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों के दौरान शराब पकड़ने की यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले डीएसटी की टीम ने चिड़ावा क्षेत्र में कैंपर में शराब जब्त कर आरोपियों को पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details