राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: बर्थडे पार्टी में DJ की धुन पर हर्ष फायरिंग...Video Viral - सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों कांग्रेस के एक नेता सहित कुछ लोगों का डीजे की धुन पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक बर्थ डे पार्टी के दौरान का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है जिन लोगों ने फायरिंग की उनमें किसी के भी पास लाइसेंस नहीं था.

video viral on social media, Harsh firing during birthday party, Harsh firing in Jhunjhunu, झुंझुनू में हार्ष फायरिंग
जन्मदिन पार्टी में DJ की धुन पर हार्ष फायरिंग

By

Published : Jan 3, 2021, 5:16 PM IST

झुंझुनू. सोशल मीडिया पर इन दिनों कांग्रेस के एक नेता सहित कुछ लोगों के जन्मदिन की पार्टी में जश्न के दौरान फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बुगाला गांव में जन्मदिन और गृह प्रवेश की पार्टी में कुछ लोगों के बंदूक से फायरिंग की है. सोशल मीडिया पर इन लोगों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें नवलगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 21 से कांग्रेसी सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया भी दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 27 दिसंबर का बताया जा रहा है जिसको लेकर शनिवार को गुढ़ागौडजी थाने में कांस्टेबल जयपाल ने 7 लोगों की खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

जन्मदिन पार्टी में DJ की धुन पर हार्ष फायरिंग

बताया है कि इन लोगों ने बिना लाइसेंस के हथियार से फायरिंग की और अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर दहशत फैलाने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार बुगाला निवासी अजीत सिंह के बेटे का जन्मदिन था इसके साथ ही गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी 27 दिसंबर काे था. इसी दौरान डीजे पर डांस करते हुए ओमप्रकाश बुगालिया और अजीत सिंह के अलावा और भी करीब 5 से 7 लोग वहां पर पहुंचे थे जिन्होंने फायरिंग की.

ये भी पढ़े:राजस्थान उपचुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, चुनाव प्रभारी और चुनाव प्रबंधन प्रभारी नियुक्त किए

हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिन लोगों ने यह फायरिंग की किसी के पास भी बंदूक का लाइसेंस नहीं था. ऐसे में यह बंदूक किसकी है और कहां से लाई गई किसी को अभी तक नहीं पता है. मामले में पुलिस ने पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया, बुगाला निवासी गृह मालिक अजीत सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ अवैध रूप से हथियार लेकर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details