चिड़ावा(झुंझुनू ). जिले के चिड़ावा कस्बे के पिलानी रोड स्थित पद्म श्री गुरू हनुमान व्यायामशाला में 13 सितंबर से आयोजित 64 वीं 17 और 19 वर्षीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. 17 वर्षीय वर्ग में भीलवाड़ा ने बाजी मारी, जबकि 19 वर्षीय वर्ग में हनुमानगढ़ विजयी रहा.
कुश्ती प्रतियोगिता के संयोजक चंद्रपाल सिंह पूनिया और चयन समिति के संयोजक राजेंद्र पाल कोच ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला थे. अध्यक्षता चिड़ावा उपखंड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ ने की जबकि विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महा सिंह राव, सुमेर सिंह महला, सुनील जानू और बजरंग लाल नेहरा थे.
पढ़ें:बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख किए पार...वारदात CCTV में कैद
झुंझुनू के हाथ लगी निराशा
प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में भीलवाड़ा प्रथम, अलवर द्वितीय, एकेडमी भरतपुर तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह 19 वर्ष में हनुमानगढ़ प्रथम, अलवर द्वितीय, एकेडमी भरतपुर तृतीय स्थान पर रही. इस दौरान अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.