राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Haath Se Haath Jodo Abhiyan : सिंघाना में कांग्रेस की रैली, पूर्व विधायक बोले- जिले बनाने की घोषणा से होगा प्रदेश का विकास - New Districts in Rajasthan

सिंघाना में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रविवार को रैली निकाली गई. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार के जिले बनाने के फैसले से राजस्थान का विकास होगा.

Haath Se Haath Jodo Abhiyan
Haath Se Haath Jodo Abhiyan

By

Published : Mar 19, 2023, 3:33 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू). राजस्थान के सिंघाना कस्बे में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रैली निकाली गई. इस दौरान कस्बे के मुख्य बाजार में सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि सरपंच विजय पांडे, सुनील झाझड़िया और पूर्व सरपंच महावीर पाथरोली थे. जबकि अध्यक्षता पूर्व प्रधान राव हरपाल सिंह ने की. कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बुहाना मोड़ स्थित शनि मंदिर से रैली का विधिवत रूप से शुभारंभ किया, जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई मुख्य बाजार में पहुंची.

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से बनाए गए जिलों से प्रदेश का बेहतर विकास होगा तथा आमजन को भी सरकार की योजनाओं की सुविधा मुहैया हो सकेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सिंघाना को नगर पालिका बनाए जाने से क्षेत्र का विकास भी प्रगति से हो पाएगा. पूर्व में पंचायतों का अधिकार क्षेत्र मे उलझे होने के कारण सिंघाना कस्बे का विकास नहीं हो पा रहा था. सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या व पानी का स्तर गिर जाने से लोगों के सामने पेयजल की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई थी, जिसको लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गांव-गव में नलकूप लगवा कर आमजन को पेयजल की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.

पढ़ें :Baljeet Yadav Big Statement : गहलोत सरकार पर बरसे बहरोड़ विधायक, कहा- युवाओं के भविष्य के साथ हुआ है खिलवाड़

इसके अलावा बजट में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हरियाणा सीमा से सटे गांवों में सड़कों की घोषणा कर गांव की सड़कों को शहरों से जोड़ने का काम किया जा रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से क्षेत्र के विकास को लेकर की जा रही घोषणाओं से भाजपा के लोग वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि सरकार ने आमजन के हितों को देखते हुए क्षेत्र का विकास करवाया जा रहा है.

राज्य सरकार की ओर से आमजन के हितों को लेकर अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक श्रवन कुमार का 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान बुहाना मोड़, बाईपास सर्किल, मुख्य बाजार, अस्पताल रोड से होते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रैली निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details