राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

झुंझुनू के उदयपुरवाटी इलाके के सीथल गांव में हफ्ते भर पहले महिलाओं से हुई मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया. थानाधिकारी के मार्फत एसपी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

gudhagorji, gudhagorji villagers protest,

By

Published : Aug 3, 2019, 11:53 PM IST

उदयपुरवाटी(झुंझुनू). जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के सीथल गांव में लगभग हफ्ते भर पहले महिलाओं से हुई मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने शहीद भगतसिंह जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष जेपी महला के नेतृत्व मे प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी के मार्फत एसपी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

महला ने बताया कि आठ दिन पहले सीथल गांव में कुछ लोगों ने घर में घुस कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वाइरल हो रहा है. गुढ़ागौड़जी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया, लेकिन शनिवार तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की. इस कारण वे पीड़ित परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी देते हैं.

पढ़ें:दुष्कर्म के दूसरे प्रकरण में भी 'सीरियल रेपिस्ट' जीवाणु पर आरोप तय

उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां महिलाओं के सम्मान की बात की जाती है. वहीं दूसरी तरफ आज भी महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा. अगर तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने बड़ा आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि आठ दिन पहले सीथल गांव में हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सीथल निवासी रतिराम मेघवाल की रिपोर्ट पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन आठ दिन बाद भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

शीथल गांव में बीपीएल गरीब परिवार के साथ हुई मारपीट मामले में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. जिसके चलते ग्रामीणों ने गुढ़ा गौड़जी पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. इस दौरान आरोपियों ने 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

पुलिस नहीं कर रही हैं कार्रवाई

उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले आरोपी पैसे वाले हैं. पुलिस वालों को पैसे देकर और मारपीट करने की बात कह रहे हैं वहीं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो और न्याय मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details