झुंझुनू. प्रदेश का झुंझुनू जिला कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में है और यहां पर भी गुढा ग्राम पंचायत जिले का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. जिले में सोमवार को 2 और नए केस आए है और इसके साथ ही यहां पर कुल संख्या 39 हो गई है. यह दोनों केस झुंझुनू जिले के गुढा ग्राम से ही आए हैं, जहां पर पहले से ही संख्या 11 थी और अब 13 हो गई है. बस इसमें सुकून देने वाली यह है, कि जो भी लोग पॉजिटिव आए हैं उनको प्रशासन ने पहले से ही आइसोलेशन में ले रखा है और उनसे अन्य लोगों में संक्रमण की आशंका बेहद कम है.
झुंझुनू का गुढा गांव बना कोरोना हॉटस्पॉट, 2 और मिले Positive
झुंझुनू जिला कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में है और यहां पर भी गुढा ग्राम पंचायत झुंझुनू जिले का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. बस इसमें सुकून देने वाली यह है, कि जो भी लोग पॉजिटिव आए हैं उनको प्रशासन ने पहले से ही आइसोलेशन में ले रखा है और उनसे अन्य लोगों में संक्रमण की आशंका बेहद कम है.
सोमवार सुबह जो दो केस पॉजिटिव आए हैं वे पहले से ही पॉजिटिव व्यक्ति की मां और नानी है. नानी दवाई लेने के लिए गुढा ग्राम में आई हुई थी और लॉकडाउन के कारण यही पर फंस गई थी. यह दोनों महिलाएं नवलगढ़ स्थित आइसोलेशन सेंटर में थी और अब इनको झुंझुनू के भगवान दास राजकीय खेतान अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया जा रहा है. मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी प्रतापसिंह दूतड़ ने इसकी पुष्टि कर दी है.
केवल 2 लोग आए थे जमात से...
गुढ़ा में दिल्ली का निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर दो जमाती आए थे और उसके बाद से यहां पर संक्रमण बढ़ने लगा है. ऐसे में प्रशासन ने सबको आइसोलेशन में ले रखा है और अब जो भी पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं वह सब आइसोलेशन वार्ड से ही आ रहे हैं. इसलिए गुढा ग्राम स्थानीय स्तर पर संक्रमण मिलने की कोई आशंका नहीं है.