राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के गो सेवा अस्पताल में चारागृह का हुआ लोकार्पण - jhunjhunu fodder

गो सेवा अस्पताल में चारागृह का हुआ लोकार्पण. पूर्व चेयरमैन नरेश वर्मा, पार्षद महावीर सैनी और समाजसेवी सजन अग्रवाल ने किया लोकार्पण. रामधारी मितल परिवार ने कराया है निर्माण. चाणक्यपुरी स्थित गो अस्पताल में हुआ है निर्माण. भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, संजय चोटिया, प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

झुंझुनू समाचार, झुंझुनू गौ सेवा अस्पताल, झुंझुनू चारागृह, चाणक्यपुरी गौ अस्पताल, jhunjhunu news, jhunjhunu gow seva hospital, jhunjhunu fodder, chanakyapuri gow hospital

By

Published : Sep 30, 2019, 9:32 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ कस्बे में गो सेवा समिति द्वारा गो सेवा के लिए संचालित हो रहे गो अस्पताल की मदद को भामाशाह योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पताल आगे आने लगे हैं. बुरहानपुर प्रवासी रामधारी मितल परिवार के आर्थिक सहयोग से तीन लाख की लागत से चारगृह का निर्माण कराया गया है. रविवार को तीन लाख की लागत से नव निर्मित चारागृह का लोकार्पण पूर्व चेयरमैन नरेश वर्मा, पार्षद महावीर सैनी और समाज सेवी सजन अग्रवाल के आतिथ्य में हुआ.

चाणक्यपुरी स्थित गो अस्पताल में हुआ निर्माण

आपको बता दें कि क्षेत्र में बीमार और घायल गायों की सेवा तथा देखभाल के लिए सूरजगढ़ क्षेत्र में गो सेवा समिति संचालित की जा रही है. समिति के चाणक्यपुरी स्थित गो अस्पताल में चारदीवारी तो बनी थी, लेकिन गो धन के चारा रखने के लिए चरागृह का अभाव था. समाज सेवी सजन अग्रवाल की प्रेरणा से भामाशाह रामधारी मित्तल ने चारागृह के निर्माण के लिए तीन लाख रुपयों का आर्थिक सहयोग दिया.

यह भी पढें- झुंझुनू में 9 दिवसीय दुर्गा महोत्सव की तैयारी पूर्ण...

समिति के अध्यक्ष संजय चोटिया ने भामाशाह का आभार जताया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, अशोक जांगिड़, विनोद खेतान, रमेश सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, मनोज पुजारी, सुनील पालीवाल, गिरधारी लाल गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details