झुंझुनू.पंचायत सहायकों की ओर से सोमवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर पंचायत सहायकों को स्थाई रोजगार प्रदान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. पंचायत सहायकों ने कहा, कि पिछली भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने पंचायत सहायक के नाम से भर्ती निकाली थी. वैसे तो इनको 1 साल के लिए 6 हजार रुपए में लगाया गया था, लेकिन आज इनको कार्य करते हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं. ना तो इनको अभी तक स्थाई किया गया और ना ही मानदेय बढ़ाया जा रहा है.
झुंझुनू में पंचायत सहायककर्मियों ने किया प्रदर्शन स्थाई समाधान की मांग
ज्ञापन में पंचायत सहायकों की कार्यअवधि बढ़ाने के आदेश जारी कर स्थाई समाधान करने की मांग की है. इसके साथ ही पंचायत सहायकों का एक विभाग करते हुए मानदेय 24 हजार 165 करने की भी बात कही.
पढ़ें-'मिमी' की पूरी टीम पहुंची राजस्थान, मंडावा में चल रही है फिल्म की शूटिंग
वहीं पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया चयन से वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के लिए 6 हजार पद बढ़ाकर रोजगार उपलब्ध करवाने, सर्वोच्च न्यायालय में अटकी विद्यालय सहायक भर्ती की पैरवी करवाकर स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की.