सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले की सूरजगढ़ अनाज मंडी अब चोरों के निशाने पर आ गई है. गुरुवार को एक व्यापारी के गोदाम से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का अनाज चोरी कर लिया. जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी के व्यापारी विनोद गोयल का स्टेशन रोड के बगल वाली गली में अनाज का गोदाम है. जहां गुरुवार रात अज्ञात चोर पीछे के दरवाजे को तोड़कर गोदाम के अंदर घुसे और सामने का शटर खोल गोदाम में रखे सरसों के करीब 120 कट्टे चुराकर वाहन में डाल फरार हो गए.
सुबह पड़ोसियों की सूचना पर व्यापारी का पुत्र मोहित गोदाम पर आया. गोदाम को खाली देखकर वह हक्का-बक्का रह गया. इसके बाद व्यापारी के बेटे मोहित ने पुलिस को सूचना दी. अनाज मंडी के गोदाम में चोरी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौका मुआयना किया. व्यापारी पुत्र मोहित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 120 कट्टे सरसों की बोरी चोरी करने का मामला दर्ज कराया है.