राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Etv Bharat Exclusive: रीटा चौधरी को जीताकर जनता स्व. रामनारायण चौधरी को देगी श्रद्धांजलि : डोटासरा

मंडावा में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए तमाम कोशिशे कर रही है. दोनों ही पक्षों के कद्दावर नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पार्टी ने मंडावा की जिम्मेदारी सोंपी है. वहीं रीटा चौधरी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस की जीत का दावा किया.

Govind Singh Dotasara interview, राजस्थान उपचुनाव मंडावा विधानसभा उपचुनाव, गोविंद सिंह डोटासपर

By

Published : Oct 16, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:20 PM IST

मंडावा (झुंझुनू).राजस्थान की मंडावा विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा पूरा जोर लगा रही है. कांग्रेस की ओर से झुंझुनू जिले के प्रभारी के तौर पर गोविंद डोटासरा मंडावा सीट पर लगातार कैंप कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को मोटिवेटेड कर रहे हैं. इस उप चुनाव को लेकर मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान डोटासरा ने बताया कि झुंझुनू जिले में जब भी उपचुनाव होता है जनता हमेशा कांग्रेस के प्रत्याशी को ही विजयी बनाती है. ऐसे में इस सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रीटा चौधरी चुनाव जीतेगी.

मंडावा उप चुनाव को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा से बातचीत

वहीं पूर्व कांग्रेस विधायक स्व. रामनारायण चौधरी का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि मंडावा की जनता के लिए स्व. रामनारायण चौधरी ने 60 साल त्याग और तपस्या के साथ काम किया है. इस बार मंडावा की जनता श्रद्धांजलि के तौर पर रीटा चौधरी को चुनाव जीताएगी. साथ ही मंत्री डोटासरा ने कहा कि यहां भाजपा को अपनी पार्टी से कोई उम्मीदवार ही नहीं मिला है. पहले भी भाजपा ने नरेंद्र कुमार को मजबूरी में टिकट दी क्योंकि मंडावा में भाजपा के पास अपना उम्मीदवार ही नहीं है. ऐसे में जनता कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी को जीतएगी.

मंडावा उप चुनाव को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा से बातचीत

कांग्रेस छोड़कर भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रही सुशीला सिंह को लेकर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता नेता बनाता है और जब नेता बिगड़ जाता है तो उसे ठीक करना भी जानता है. जब सुशीला सिंह के पास कांग्रेस का कार्यकर्ता साथ था तो उन्हें तीन बार प्रधान भी बना दिया. वहीं जब उनके पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का साथ नहीं है तो उनको पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

विधानसभा चुनाव में मंडावा की सीट हारने को लेकर डोटासरा ने स्वीकार किया कि चुनाव में कार्यकर्ताओं में अति उत्साह के वजह से पिछली हार हुई थी. कार्यकर्ता अंतिम 3 दिनों में अपनी जीत मानकर धीमे हो गए. इसी के चलते मंडावा की सीट कुछ मार्जिन से कांग्रेस हार गई. इसके साथ ही तबादले और मीसा बंदियों के पेंशन बंद करने को लेकर भी गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने विचार रखे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details