नवलगढ़ (झुंझुनू).गुप्त नवरात्र की अष्टमी को राज्यपाल कलराज मिश्र प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता शाकम्भरी के दर्शन करने पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मां शाकंभरी के दरबार में सपरिवार पूजा-अर्चना की. राज्यपाल मिश्र के साथ उनकी पत्नी सत्यवती मिश्र, बेटा राजन मिश्र समेत परिवार के अन्य सदस्य दोपहर करीब 12 बजे शाकंभरी पहुंचे.
वहां पहुंचने पर ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा, सीकर एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला, एडीएम जयप्रकाश और एएसपी डॉ. देवेंद्र कुमार ने गुलाब के पुष्प भेंटकर राज्यपाल का स्वागत किया. जिसके बाद पहले राज्यपाल मिश्र और उनके परिवार ने बागला धर्मशाला में विश्राम किया. इसके बाद मदनमोहन मंदिर में चल रहे शतचंडी अनुष्ठान में शिरकत की. अनुष्ठान में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सपरिवार विशेष पूजा-अर्चना की. पंडित जगदीशप्रसाद शास्त्री के आचार्यत्त्व में 31 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई.