राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाकंभरी माता को धोक लगाने पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, प्रदेश के लिए की खुशहाली की कामना - Governor reaches Mata Shakambhari temple

गुप्त नवरात्र की अष्टमी को राज्यपाल कलराज मिश्र सपरिवार प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता शाकम्भरी के दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होनें पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति और खुशहाली के लिए कामना की.

माता शाकम्भरी मंदिर पहुंचे राज्यपाल, Governor reaches Mata Shakambhari temple
शक्तिपीठ माता शाकम्भरी के मंदिर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Feb 2, 2020, 11:36 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू).गुप्त नवरात्र की अष्टमी को राज्यपाल कलराज मिश्र प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता शाकम्भरी के दर्शन करने पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मां शाकंभरी के दरबार में सपरिवार पूजा-अर्चना की. राज्यपाल मिश्र के साथ उनकी पत्नी सत्यवती मिश्र, बेटा राजन मिश्र समेत परिवार के अन्य सदस्य दोपहर करीब 12 बजे शाकंभरी पहुंचे.

शक्तिपीठ माता शाकम्भरी के मंदिर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र

वहां पहुंचने पर ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा, सीकर एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला, एडीएम जयप्रकाश और एएसपी डॉ. देवेंद्र कुमार ने गुलाब के पुष्प भेंटकर राज्यपाल का स्वागत किया. जिसके बाद पहले राज्यपाल मिश्र और उनके परिवार ने बागला धर्मशाला में विश्राम किया. इसके बाद मदनमोहन मंदिर में चल रहे शतचंडी अनुष्ठान में शिरकत की. अनुष्ठान में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सपरिवार विशेष पूजा-अर्चना की. पंडित जगदीशप्रसाद शास्त्री के आचार्यत्त्व में 31 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई.

ये पढ़ेंः 'जो वंदे मातरम् बोलेगा, वही इस देश में रहेगा'

इसक बाद राज्यपाल ने प्राचीन शिव मंदिर में दुग्धाभिषेक किया. मां शाकंभरी के दरबार में पूजा करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वास्तिक बनाया और प्रदेश में सुख-समृद्धि, खुशहाली और अमन-चैन की मनौती मांगी. साथ ही माता शाकंभरी को 9 प्रकार के फल, नारियल और माता शाकंभरी के नई पोशाक आदि अर्पित की. वहीं महंत दयानाथ महाराज ने राज्यपाल को दुपट्टा और मंदिर इतिहास की पुस्तक भेंट की. साथ ही पंडित महावीर शास्त्री ने गणेश, चन्द्र, पंचमुखी रुद्राक्ष भेंट किए.

इस दौरान एसडीओ गरिमा लाटा, चंदू शर्मा हांसलसर, सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णमल शर्मा नीमकाथाना, दिनेश शर्मा शाकम्भरी, नितेश सैनी उदयपुरवाटी, सुभाष शर्मा, डॉ. कल्पना ताखर, प्रीति ढिंगरा, विजय शर्मा, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details