सूरजगढ़ (झुंझुनू). वर्तमान समय में जहां लोग पैसों के लोभ में रिश्तों का खून करने में भी पीछे नहीं रहते हैं. वहीं समाज में कुछ ऐसे भी लोग है, जो समाज के सामने ईमानदारी की मिशाल पेश कर रहे हैं. कुछ ऐसे ही ईमानदार व्यक्ति है, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में बलौदा पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक डॉ. राहुल महेश्वरी. जिनके लिए ईमानदारी रुपयों के लोभ पर भारी है. मंगलवार शाम को एटीएम मशीन में मिले हजारों रुपए लौटाकर डॉ. राहुल ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है.
बता दें कि सूरजगढ़ ब्लॉक के बलौदा पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक डॉ. राहुल महेश्वरी मंगलवार देर शाम को सूरजगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर रुपए निकालने के लिए आए. राहुल एटीएम मशीन के पास रुपए निकालने गए, तो वहां एटीएम रुपए जमा कराने की मशीन के बॉक्स में पांच-पांच सौ और सौ-सौ के काफी सारे नॉट पड़े थे. एटीएम मशीन में हजारों रुपए पड़े होने के बाद भी चिकित्सक राहुल का ईमान नहीं डोला. वें बैंक के मैनेजर को इस बारे में जानकारी दी, तो मैनेजर इस मामले में अनभिग्यता जताई.