झुंझुनू. पशु विज्ञान केंद्र में आत्मा योजना अंतर्गत चल रही दो दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. शिविर में केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बकरी पालन में प्रजनन संबंधी जानकारी दी. साथ ही विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताए.
पढ़ें-दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात
केंद्र प्रभारी ने बताया कि बकरी के दूध में बीमारियों से लडऩी की क्षमता अधिक होती है. बकरी के दूध को मुख्य रूप से डेंगू बुखार में प्लेटलेट बढ़ाने के काम में लिया जाता है. शिविर में डॉ कमल मोहन ने बकरी पालन इकाई स्थापित करने, नस्ल का चुनाव करने, अलग-अलग मौसम में बकरियों का बचाव कैसे करें, इसके बारे में जानकारी दी. शिविर के अंत में पशुपालकों की एक प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें बकरी पालक शीशराम, विजेंद्र सिंह व अनीता ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया.
झुंझुनू नगर परिषद कर रहा पुराने दस्तावेजों के नवीनीकरण का कार्य
झुंझुनू नगर परिषद के जो पुरानी व्यवस्थाओं के रिकॉर्ड हैं, उन्हें कंप्यूटराइज्ड करके नए और सुव्यवस्थित तरीके से संग्रहित करने का काम किया जा रहा है. नगर पालिका की ईओ अनीता ने बताया कि इसके लिए 2 दिन तक नगर परिषद के सभी कर्मचारी अपनी-अपनी शाखा कि रिकॉर्ड्स की लिस्टिंग करके कंप्यूटराइज्ड करने का काम करेंगे.