राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मातम में बदली खुशियां : शादी समारोह में डांस करते बेहोश हुई युवती, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम - झुंझुनू में युवती की मौत

झुंझुनू के मलसीसर उपखंड में रविवार को एक शादी समारोह में एक युवती की मौत हो गई. युवती शादी में डांस करते करते अचानक जमीन पर गिर गई. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया.

राजस्थान में कोरोना के मामले,झुंझुनू में युवती की मौतGirl dies in Jhunjhunu
विवाह समारोह में डांस करते हुई युवती की मौत

By

Published : Apr 25, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 7:08 AM IST

झुंझुनू.जिले के मलसीसर उपखंड के कंकड़ेऊ कलां ग्राम पंचायत के गांव भारू का बास में एक शादी समारोह में उस समय खुशियां मातम में बदल गई, जब डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार युवती डांस करते-करते अचानक निढाल होकर जमीन पर गिर गई. परिजन कुछ समझ पाते तब तक वह बेहोश हो चुकी थी. उसे तत्काल गाड़ी मंगवाकर अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए, लेकिन उससे पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. भारू का बास निवासी बीएसएफ में कार्यरत मुकेश महरिया के बेटे की 30 अप्रैल को शादी होनी है. इसी के चलते घर पर नाच-गाना का कार्यक्रम चल रहा था.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 15809 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 514437

मृतका 12वीं की छात्रा है नेहा

इस विवाहिक कार्यक्रम में मुकेश के चाचा के बेटे रविंद्र की बेटी नेहा भी परिजनों के साथ डांस कर रही थी. इसी दौरान वह अचानक निढाल होकर गिर पड़ी. परिजनों ने उसे चारपाई पर बैठाया पानी पिलाया लेकिन वह बेहोश हो गई. परिजन पहले उसे मलसीसर के राजकीय अस्पताल में लेकर गए. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनू रैफर कर दिया. लेकिन युवती ने जिला मुख्यालय के राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वह 12वीं क्लास में पढ़ती थी. युवती की मौत से जिस घर मे शादी की खुशियां मनाई जा रही थी वहां पर सन्नाटा पसर गया.

Last Updated : Apr 26, 2021, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details