राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: खेतड़ी की ये सेवा संस्थान जरूरतमंदों को भोजन और पशुओं को खिला रही चारा - सेवा संस्थान

कोरोना वायरस के चलते कई गरीब-बेसहारा लोगों को भोजन की समस्या से लगातार जूझना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार तो अपनी भूमिका निभा ही रही है. साथ ही कुछ ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता और निजी संस्था भी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी तरह से खेतड़ी में एक सेवा संस्था पिछले एक महीने से खाने के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा है. साथ ही पशुओं को चारा भी उपलब्ध करा रहा हैं.

झुंझुनू की खबर, providing food to needy
घी वाला सेवा संस्थान में अपनी सेवा दे रहे लोग

By

Published : May 1, 2020, 5:33 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:04 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).कोरोना महामारी के संकट को दूर करने में हर व्यक्ति अपनी भागीदारी निभा रहा है. ऐसे मे अपनी भूमिका निभा रहे चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस को कोरोना वारियर्स की उपाधि दी गई है.

वहीं कुछ ऐसी संस्थान भी हैं, जिन को सलाम किया जा रहा है. उन्हीं स्थान में से एक खेतड़ी में घी वाला सेवा संस्थान हैं जो जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के साथ पशु-पक्षियों की भी भूख मिटा रहा है.

इस संस्थान ने लॉकडाउन लगने के बाद महज 33 दिनों के अंदर 11,000 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए. वहीं खेतड़ी उपखंड में जगह-जगह पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए. साथ ही आवारा घूम रहे जानवरों के लिए चारा भी डलवा रहा हैं.

खेतड़ी नगर पालिका द्वारा संचालित झोझू स्थित नंदी गौशाला में पशुओं को चारा इसी संस्थान के सौजन्य से नगर पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत की ओर से डलवाया गया. महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देकर ये संस्थान सामाजिक सरोकार का परिचय दे रहा है.

एक माह से जनता रसोई चला रहा संस्थान

लॉकडाउन के चलते पिछले एक माह से जरूरतमंद लोगों तक रेडी-टू-इट भोजन के पैकेट बनाकर भेजे जा रहे हैं. संस्थान के सचिव डॉक्टर पारस वर्मा ने बताया कि पिछले एक माह से लगातार संस्थान के कार्यकर्ता अपने हाथों से भोजन बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें: झुंझुनू:पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

कस्बे के झोझू धाम स्थित हनुमान मंदिर में भोजन के पैकेट तैयार करने में पवन शर्मा, श्री राम कुमावत, दिनेश, देवेंद्र , योगेश, केशव शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details