खेतड़ी (झुंझुनू).कोरोना महामारी के संकट को दूर करने में हर व्यक्ति अपनी भागीदारी निभा रहा है. ऐसे मे अपनी भूमिका निभा रहे चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस को कोरोना वारियर्स की उपाधि दी गई है.
वहीं कुछ ऐसी संस्थान भी हैं, जिन को सलाम किया जा रहा है. उन्हीं स्थान में से एक खेतड़ी में घी वाला सेवा संस्थान हैं जो जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के साथ पशु-पक्षियों की भी भूख मिटा रहा है.
इस संस्थान ने लॉकडाउन लगने के बाद महज 33 दिनों के अंदर 11,000 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए. वहीं खेतड़ी उपखंड में जगह-जगह पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए. साथ ही आवारा घूम रहे जानवरों के लिए चारा भी डलवा रहा हैं.
खेतड़ी नगर पालिका द्वारा संचालित झोझू स्थित नंदी गौशाला में पशुओं को चारा इसी संस्थान के सौजन्य से नगर पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत की ओर से डलवाया गया. महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देकर ये संस्थान सामाजिक सरोकार का परिचय दे रहा है.