राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोविड-19 के चलते नहीं निकली गणगौर माता की सवारी - झुंझुनू में कोरोना वायरस केस

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल भी झुंझुनू में गणगौर माता की शाही सवारी नहीं निकली. इस बीच गोपाल गौशाला प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Jhunjhunu news, Gangaur Mata
कोविड-19 के चलते नहीं निकली गणगौर माता की सवारी

By

Published : Apr 15, 2021, 8:45 PM IST

झुंझुनू.हर साल चैत्र मास की तृतीया और चतुर्थी को निकलने वाली गणगौर माता की शाही सवारी इस बार भी कोविड-19 के चलेत नहीं निकाली गई, लेकिन श्री गोपाल गौशाला प्रांगण में ही आज प्रात: 10 बजे विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पंडित दीनदयाल शुक्ला के आचार्यवत्व में वेद मंत्रों के साथ पूरे विधिवत रूप से गणगौर माता की पूजा अर्चना में बतौर अतिथि झुंझुनू जॉइंट कमिश्नर एंटीविजन उमेश जालान और जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया द्वारा संपन्न की गई. इससे पहले अतिथियों का माला पहनाकर गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया.

गौशाला का सरकारी अनुदान पर मिले गेहूं

गौशाला सचिव नेमी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि उमेश जालान को गौशाला में सोलर पावर प्लांट लगाए जाने की आवश्यकता एवं अतिथि कपिल झाझड़िया को गौशाला को सरकारी अनुदान पर गेंहू आवंटन करने के लिए आग्रह किया. इस पर दोनों अतिथियों ने इस आग्रह का शीघ्र ही सकारात्मक हल करने का आश्वासन दिया. इस दौरान अतिथियों ने पूरे गौशाला परिसर का अवलोकन कर गौमाता को गुड़ खिलाया और खुशी व्यक्त की.

यह भी पढ़ें-डीएवी कॉलेज की छत पर विद्यार्थियों ने बनाई सबसे बड़ी पेंटिंग, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

बता दें कि होली के दूसरे दिन से सोलह दिनों तक लड़कियां नियमपूर्वक प्रतिदिन ईसर गणगौर को पूजती है. जिस लड़की की शादी हो जाती है, वो शादी के प्रथम वर्ष अपने पीहर जाकर गणगौर की विशेष पूजा करती है. इसी कारण इसे सुहाग पर्व भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details