चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा कस्बे में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व कल सोमवार से धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कस्बे में गणेश चतुर्थी पर विशेष धार्मिक आयोजन होते है. कस्बे के कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन गणेश मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है. वहीं कस्बे के विवेकानंद चौक में गांधी चौक के राजा की गणेशजी की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद स्थापित की जाएगी. इसके लिए कबूतरखाना, पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में तैयारियां शुरू हो चुकी है.
करीब 40 वर्षों से भी अधिक इस पुराने मंदिर को पीढ़ी दर पीढ़ी संभाल रहे पंडित राजेंद्र निर्मल ने बताया कि उनकी यह दूसरी पीढ़ी है, जो इस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही है. उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी पर इस प्राचीन मंदिर में सुबह आरती के साथ धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद सवा ग्यारह बजे पंचा-अमृत से श्रीगणेश की प्रतिमा को स्नाह, शाम चार बजे से लड्डूओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा. फिर शाम आठ बजे से महाआरती औऱ 9 बजे से जागरण का कार्यक्रम होगा. इसके बाद देर रात 11 बजे फिर महाआरती कर मंदिर के गेट बंद कर दिए जाएंगे.
पढ़ें- जयपुर में सीए दीक्षांत समारोह का आयोजन, छात्रों को प्रदान की गईं डिग्रियां