सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोरोना महामारी के कारण सिद्धि विनायक गणपति महाराज के जन्मोत्सव की रौनक इस वर्ष फीकी नजर आ रही है. जिले के सूरजगढ़ कस्बे में गणपति जन्मोत्सव हर साल बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता था. लेकिन इस साल कोरोना के कारण गणेश जन्मोत्सव पर होने वाले विभिन्न प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन रद्द किये जा चुके है.
उपखंड के वार्ड संख्या 15 में गणेश मंदिर का 42वां वार्षिकोत्सव भी आयोजकों की ओर से रद्द कर दिया गया. मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना के साथ बाबा का जन्मोत्सव साधारण और सादगी के साथ मनाया गया. वहीं कस्बे के 435 वर्ष पुराने प्राचीन स्वामी रूपदास मंदिर में भी मां राजेश्वरी सेवक मंडल के तत्वाधान में हर साल जिले का बड़ा गणपति महोत्सव आयोजित होता था. लेकिन कोरोना की वजह से इस बार इसे भी स्थगित करना पड़ा.