राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिजबुल आतंकियों को ढेर करने वाले सीआरपीएफ जवान बाबूलाल सैनी को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार - सीआरपीएफ स्थापना दिवस

झुंझुनूं के खेतड़ी के नानू वाली बावड़ी के सीआरपीएफ जवान बाबूलाल सैनी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया (Jhunjhunu jawan honoured for killing terrorists) है. बाबूलाल सैनी ने जम्मू-कश्मीर के शोंपिया में 17 अप्रैल, 2020 को हुए आतंकवादी हमले के दौरान दो हिजबुल आतंकियों को ढेर किया था.

gallantry award to jawan of Jhunjhunu, he killed Hizbul Mujahideen terrorists
हिजबुल आतंकियों को ढेर करने वाले सीआरपीएफ जवान बाबूलाल सैनी को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

By

Published : Oct 8, 2022, 5:43 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनूं). देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों और शहीदों के जिले झुंझुनू का नाम सबसे अग्रणी पंक्ति में रहा है. आज भी जिले के हजारों जवान देश सेवा में सरहद पर अपने अदम्य साहस का परिचय दे रहे हैं. ऐसी ही कहानी है खेतड़ी के नानू वाली बावड़ी के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान बाबूलाल सैनी की, जिन्होंने अपना शौर्य दिखाते हुए हिजबुल के आतंकियों को ढेर किया. इसी के चलते उन्हें राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजा गया (gallantry award to jawan of Jhunjhunu) है.

सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स के स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की ओर से बाबूलाल सैनी को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार खेतड़ी तहसील के नानूवाली बावड़ी पंचायत के ढाणी बगड़िया के रहने वाले बाबूलाल सैनी सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स में 226 बटालियन में तैनात हैं.

पढ़ें:Positive Bharat Podcast: प्रथम 'परमवीर' चक्र से सम्मानित इस जवान की सुनें वीरता की कहानी

बाबूलाल सैनी ने जम्मू-कश्मीर के शोंपिया में 17 अप्रैल, 2020 में हुए आतंकवादी हमले के दौरान मुठभेड़ में वीरता का परिचय देते हुए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया था. जिस पर देश के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 15 अगस्त, 2021 को यह पुरस्कार देने की घोषणा की थी. हैदराबाद के रंगारेड्डी में रैपिड एक्शन फोर्स के मुख्यालय में शुक्रवार को हुए सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा व सीआरपीएफ महानिदेशक सुजायलाल थाउसेन ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया.

पढ़ें:Jodhpur BSF Centre: 44 सप्ताह की ट्रेनिंग में देश की सेवा के लिए जुनून और हौसला लेकर निकलते हैं बीएसएफ के बहादुर जवान

इससे पूर्व भी बाबूलाल सैनी को सीआरपीएफ महानिदेशक द्वारा साहसी व उल्लेखनीय कार्यों के लिए दो बार सम्मानित किया जा चुका है. जवान बाबूलाल सैनी ने बताया कि वह सीआरपीएफ के बल में शामिल होकर राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है तथा परम धैर्य के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. उनके सम्मानित होने पर खेतड़ी पालिका चेयरमैन गीता लीलाधर सैनी सहित अनेक ग्रामीणों ने बधाई देकर खुशी मनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details