झुंझुनू. जिले के जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज की ओर से रखे गए फन फेयर कार्यक्रम में जहां साइंस की छात्राओं ने शरीर के अंगों के प्रोजेक्ट तैयार किए तो दूसरी ओर से कॉमर्स के छात्रों ने सेल्स प्रमोशन की बारीकियों के बारे में प्रेक्टिकल ज्ञान लिया. छात्राओं ने माना कि लोग सोचते हैं कि दुकानदार का काम बेहद आसान है लेकिन जब उन्होंने इसकी रियलिटी जाना तो पता लगा कि यह बेहद मुश्किल है. इसके बाद छात्राओं ने डीजे पर डांस भी किया.
शहर मुख्यालय का कॉलेज होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की छात्राएं भी स्टडी करने आती हैं और बाकायदा कॉमर्स और साइंस पढ़ती है. उन्होंने भी इस फन फेयर में हिस्सा लिया. मेले में बेस्ट स्टॉल्स प्रतियोगिता भी रखी गई.