राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज में फन फेयर का आयोजन, साइंस की छात्राओं ने बनाए मॉडल तो कॉमर्स ने सीखा सेल्स

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर सर्वाधिक छात्राओं वाले ट्रस्ट संचालित जेबी शाह कॉलेज की छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी से पहले अपना प्रेक्टिकल पूरा करने के साथ छुट्टियों को भी इंजॉय कर रही है. छात्राओं ने पहले जहां अपने विषय से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार किए तो बाद में साथी छात्राओं के साथ डांस भी किया.

jhunjhunu news, झुंझुनू में फन फेयर कार्यक्रम, छात्राओं ने बनाए मॉडल, कॉमर्स ने सीखा सेल्स, फन फेयर का आयोजन, rajasthan news
फन फेयर का आयोजन

By

Published : Dec 29, 2019, 8:06 PM IST

झुंझुनू. जिले के जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज की ओर से रखे गए फन फेयर कार्यक्रम में जहां साइंस की छात्राओं ने शरीर के अंगों के प्रोजेक्ट तैयार किए तो दूसरी ओर से कॉमर्स के छात्रों ने सेल्स प्रमोशन की बारीकियों के बारे में प्रेक्टिकल ज्ञान लिया. छात्राओं ने माना कि लोग सोचते हैं कि दुकानदार का काम बेहद आसान है लेकिन जब उन्होंने इसकी रियलिटी जाना तो पता लगा कि यह बेहद मुश्किल है. इसके बाद छात्राओं ने डीजे पर डांस भी किया.

साइंस की छात्राओं ने बनाए मॉडल तो कॉमर्स ने सीखा सेल्स

शहर मुख्यालय का कॉलेज होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की छात्राएं भी स्टडी करने आती हैं और बाकायदा कॉमर्स और साइंस पढ़ती है. उन्होंने भी इस फन फेयर में हिस्सा लिया. मेले में बेस्ट स्टॉल्स प्रतियोगिता भी रखी गई.

पढ़ेंः मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार

बता दें कि मेले में सेल्फी कॉर्नर, आभूषण, खिलौने, श्री कृष्ण पोशाक, पौधे, मेहंदी, स्टेशनरी, गेम्स, चाट और खानपान की लगभग 27 से 28 स्टॉल्स लगी थी. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. योगिता शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट किए. विज्ञान संकाय की छात्राओं की तरफ से यह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. वहीं मेले में अभिभावक गण महाविद्यालय की समस्त छात्राएं और स्टाफ सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details