राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानी का हुआ सम्मान

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर रविवार को जिले के सूरजगढ़ उपखंड के कुलोठ कलां गांव के स्वतंत्रता सेनानी गणपत राम चौधरी का सम्मान भारत और राज्य सरकार की ओर से किया गया. इस दौरान प्रसाशनिक अधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानी के घर जाकर उन्हें बधाई दी.

Anniversary of Quit India Movemen, jhunjhunu news
स्वतंत्रता सेनानी का हुआ सम्मान

By

Published : Aug 9, 2020, 7:49 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). देश की आजादी से पहले हुए भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर रविवार को जिले के सूरजगढ़ उपखंड के कुलोठ कलां गांव के स्वतंत्रता सेनानी गणपत राम चौधरी का सम्मान भारत और राज्य सरकार की ओर से किया गया.

सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह और तहसीलदार बंशीधर योगी कुलोठ कलां में स्वतंत्रता सेनानी गणपतराम चौधरी के घर पहुंचकर उन्हें भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से बधाई संदेश दिया. इसके साथ ही उन्हें सूत की माला, शाल और साफा उढ़ाकर उनका सम्मान किया.

स्वतंत्रता सेनानी का हुआ सम्मान

बता दें कि भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर हर साल 9 अगस्त को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में महामहिम द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाता है. इस बार उपखंड में कोरोना महामारी के कारण उक्त कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ेंःजयपुर: भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर कांग्रेस ने किया स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान

कार्यक्रम के स्थगित होने के बाद इस साल भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से प्रसाशनिक अधिकारियों को उनके घर जाकर सरकार की ओर से बधाई संदेश देते हुए उन्हें मान सम्मान देने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार से मिले निर्देशों के बाद सूरजगढ़ एसड़ीएम अभिलाषा सिंह ने उपखंड क्षेत्र के एक कुलोठ कलां में रह रहे स्वतंत्रता सेनानी गणपतराम चौधरी को सम्मान देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details